जयपुरPublished: Sep 08, 2023 09:38:13 pm
जमील खान
TIME Magazine First AI List : कई भारतीयों और भारतीय मूल के तकनीकी विशेषज्ञों ने टाइम पत्रिका की पहली 'टाइम100 एआई सूची' में जगह बनाई है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) में 100 सबसे प्रभावशाली लोगों को शामिल किया गया है।
TIME Magazine First AI List : कई भारतीयों और भारतीय मूल के तकनीकी विशेषज्ञों ने टाइम पत्रिका की पहली 'टाइम100 एआई सूची' में जगह बनाई है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) में 100 सबसे प्रभावशाली लोगों को शामिल किया गया है। सूची में 18 वर्षीय भारतीय-अमरीकी स्नेहा रेवनूर सबसे युवा हैं, जिन्होंने हाल ही में नैतिक एआई के लिए आयोजित एक युवा-नेतृत्व वाले अभियान 'इनकोड जस्टिस' का नेतृत्व करने के लिए जो बाइडेन प्रशासन से मुलाकात की। रेवनूर को अक्सर "एआई की ग्रेटा थुनबर्ग" कहा जाता है।