scriptTop Soundbar with Subwoofer check price and features | ये हैं सबसे किफायती साउंडबार, अब घर पर मिलेगा क्रिकेट और फिल्मों का असली मज़ा | Patrika News

ये हैं सबसे किफायती साउंडबार, अब घर पर मिलेगा क्रिकेट और फिल्मों का असली मज़ा

Published: Sep 09, 2023 01:42:27 pm

Submitted by:

Bani Kalra

फिलहाल क्रिकेट वर्ल्ड कप चल रहा है और क्रिकेट का फुल मज़ा लेने के लिए यानी कि घर पर ही स्टेडियम जैसा शोर और आवाज़ के लिए आप अपने टीवी पर साउंडबार लगा कर मज़ा ले सकते हैं। अब यहां हम आपको कुछ अच्छे साउंडबार की जानकारी दे रहे हैं जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

soundbar_under_10k.jpg


GOVO GOSURROUND 950 साउंडबार

अगर आप एक किफायती साउंडबार की तलाश में हैं जिसमें आपको सब-वूफर भी मिले तो आप Govo Gosurround 950 मॉडल को चुन सकते हैं। यह एक 280W साउंड के साथ आता है और 5.1 चैनल से लैस है। इसमें आपको 6.5 इंच का सब-वूफर दिया है जोकि हैवी बास का अनुभव देता है। फीचर्स की बात करे तो इसके साथ रियर ड्यूल सैटेलाइट्स, HDMI, AUX, USB , ब्लूटूथ, 5 Equalizer मोड्स की सुसिधा मिलती है, इसके साथ ही आपको एक रिमोट कंट्रोल भी मिलता है। अमेजन इंडिया पर यह आपको 10,599 रुपये की कीमत में मिल जायेगा।


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.