Published: Sep 02, 2023 08:52:01 pm
Bani Kalra
Top tech news: यह हफ्ता टेक्नोलॉजी की दुनिया के लिए काफी खास रहा है...इस हफ्ते नए स्मार्टफोन से लेकर स्मार्टवॉच तो लॉन्च हुए ही हैं। साथ ही कुछ बड़े ऐलान भी किये हैं। Infinix ने जहां अपना स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किया है तो वहीं IQOO ने भी प्रीमियम फ़ोन बाजार में उतारा है। इतना ही नहीं एप्पल ने घोषणा कि है कि 12 सितम्बर को iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। यहां हम इस हफ्ते टेक की टॉप बड़ी ख़बरों की जानकारी आपको दे रहे हैं।
Elista ने पेश किया नया गेमिंग मॉनिटर
Elista ने भारत में अपना नया गेमिंग और रोजमर्रा के कंप्यूटिंग अनुभव को बेहतर बनाने वाला नया HD एलईडी मॉनिटर लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 6,999 रुपये है। इस मॉडल का नाम ELS-V2210 HD LED और इसका डिजाइन भी प्रीमियम नज़र आता है। यह 21.5 इंच साइज़ वाला बेजल लेस डिस्प्ले है। नया एचडी एलईडी मॉनिटर एक साल की वारंटी के साथ आता है और एलिस्टा के 10,000 से अधिक आउटलेट वाले व्यापक खुदरा नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध होगा। यह एक किफायती मॉनिटर है जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मॉनिटर को आप घर और ऑफिस के कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं।