script

आज से ही कम हो गए Vivo Y30 के दाम, अब इतने रुपए में मिलेगा

locationनई दिल्लीPublished: Oct 15, 2020 07:42:27 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

Vivo ने अपने स्मार्टफोन Vivo Y30 की कीमतों में कटौती कर दी है। बता दें कि यह स्मार्टफोन कंपनी ने इसी वर्ष लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की नई कीमतें आज 15 अक्टूबर से ही लागू कर दी गई हैं।

Vivo Y30

Vivo Y30

फेस्टिव सीजन में अपने प्रोडक्ट्स की अधिक बिक्री के लिए कंपनियां डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। साथ ही टेक कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स व अन्य गैजेट्स की कीमतों में भी कटौती कर रही हैं। ऐसा ही स्मार्टफोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी (Vivo) वीवो ने भी किया है। Vivo ने अपने स्मार्टफोन Vivo Y30 की कीमतों में कटौती कर दी है। बता दें कि यह स्मार्टफोन कंपनी ने इसी वर्ष लॉन्च किया था। अब यह फोन आपको 1000 रु सस्ता मिलेगा। इस स्मार्टफोन की नई कीमतें आज 15 अक्टूबर से ही लागू कर दी गई हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऑफलाइन रिटेलर्स शॉप पर भी यह स्मार्टफोन नई कीमतों पर ही मिलेगा।
यह भी पढ़ें—Big Billion Days Sale में सस्ता मिल रहा है 5 कैमरे वाला Motorola One Fusion+

अब 13,990 रु में मिलेगा
बता दें कि Vivo Y30 को करीब तीन महीने पहले 14,990 रुपए में लॉन्च किया गया था। अब 1000 रु की कटौती के बाद 15 अक्टूबर से यह फोन ग्राहकों को 13,990 रुपए में मिलेगा। ई कॉमर्स वेबसाइट्स पर भी Vivo Y30 नई कीमतों के साथ लिस्ट हो गया है। हालांकि फ्लिपकार्ट पर अभी भी इस स्मार्टफोन की पुरानी कीमत यानी 14,990 रु ही दिखा रहा है।
vivo_2.png
Vivo Y30 के फीचर्स
Vivo Y30 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.47 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन Funtouch OS 10 पर काम करता है जो एंड्रॉयड 10 बेस्ड है। यह फोन सिंगल वेरिएंट में आता है। इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। हालांकि इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें—फ्री मिल रहे हैं Samsung के Galaxy Fold जैसे महंगे स्मार्टफोन, ऐसे उठाएं लाभ

क्वॉड कैमरा सेटअप
Vivo Y30 के कैमरा क्वॉलिटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में रियर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मुख्य सेंसर 13 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके अतिरिक्त 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। प्रोसेसर इसमें मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

ट्रेंडिंग वीडियो