आपको बता दें कि कंपनी की वेबसाइट पर जो ऑफिशियल रेंडर शेयर किए हैं उनसे पता चलता है की यह फ़ोन अंदर की तरफ मुड़ने वाले फोल्डिंग डिज़ाइन के साथ आएगा। इस फ़ोन में पंच-होल डिजाइन के साथ कर्व्ड एज डिस्प्ले मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा इसमें 2K+ रेजॉलूशन और AMOLED E5 फोल्डेबल डिस्प्ले मिल सकता है। डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ होगा और फोल्डेबल बेहतर तरीके से काम करे इसके लिए आपको ऐरोस्पेस ग्रेड का फ्लोटिंग विंग हिंज भी इसमें मिल सकता है।
इस स्मार्टफोन के आउटर और इनर डिस्प्ले में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है, वहीं इसके बैक पैनल में आपको एलईडी फ्लैश लाइट के साथ क्वाड कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट के साथ मिल सकता है।
सोर्स के मुताबिक इस फोन में 6.53 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए आपको 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस भी मिल सकता है। इस फोन में 120 वॉट या 80 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल सकती है लेकिन ख़ास बात है की यह फ़ोन आपको 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आ सकता है। इसके अलावा कंपनी इस फोन को 12GB तक की रैम और 512GB तक स्टोरेज में पेश कर सकती है ।