scriptVodafone के इस प्लान में मिल रहा 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 1GB डाटा का फायदा | Vodafone launched prepaid plan at rupees 1,699 | Patrika News

Vodafone के इस प्लान में मिल रहा 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 1GB डाटा का फायदा

locationनई दिल्लीPublished: Jan 31, 2019 12:43:16 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

कंपनी के इस प्रीपेड प्लान की कीमत 1,699 रुपये है जिसमें यूजर्स को कॉलिंग और डाटा की सुविधा मिलेगी।

vodafone

Vodafone के इस प्लान में मिल रहा 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 1GB डाटा का फायदा

नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से टेलीकॉम कंपनियां लंबी वैधता वाले प्लान पेश कर रही हैं। इसी कड़ी में अब vodafone ने अपना ईयरली प्रीपेड प्लान पेश किया है। कंपनी के इस प्रीपेड प्लान की कीमत 1,699 रुपये है जिसमें यूजर्स को कॉलिंग और डाटा की सुविधा मिलेगी। आइए जानते हैं वोडाफोन के इस प्लान में यूजर्स को क्या फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ें

Vodafone का धमाकेदार ऑफर, यूजर्स को मुफ्त में मिलेगा 4GB डाटा

Vodafone 1,699 रुपये प्लान

इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसमें किसी भी प्रकार कि कोई FUP लिमिट नहीं दी गई है। वोडाफोन के इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है यानी पूरे एक साल तक आपको रिचार्ज कराने की कोई जरूरत नहीं। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 1 जीबी 3जी/4जी डाटा का फायदा मिलेगा। वहीं, डाटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको 50 P प्रति एमबी मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को रोजाना मुफ्त 100 एसएमएस भी मिलेगा। साथ ही यूजर्स को वोडाफोन प्ले का कॉम्पलिमेंट्री एक्सेस मिल रहा है। इसकी मदद से आप लाइव टीवी और मूवी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें

3000mAh की बैटरी के साथ Redmi Go लॉन्च, कीमत 6,500 रुपये

Vodafone 209 और479 रुपये प्लान

हाल ही में वोडाफोन ने अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दो प्लान प्रीपेड पेश किए हैं। इनमें 209 और 479 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। सबसे पहले 209 रुपये वाले प्लान की बात करते हैं। इसमें ग्राहकों को हर दिन 1.6GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा रोज 100 एसएमएस और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। 479 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा पैक में 1.6 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज मिलेगा। साथ ही प्लान में Vodafone ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। बता दें कि इस प्लान में पहले यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा का लाभ मिलता था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो