गैजेट

ऑनलाइन पॉर्न देखने वाले हो जाएं सावधान, Google और Facebook कर रहें आपको ट्रैक

22,484 पॉर्न साइट्स को स्कैन करने के बाद हुआ खुलासा
93% साइट्स यूजर्स का डाटा थर्ड पार्टी को मुहैया कर रही हैं
दुनियाभर में सिर्फ 17% पॉर्न साइट ही प्राइवेसी पॉलिसी को फॉलो करती हैं

नई दिल्लीJul 19, 2019 / 02:05 pm

Vishal Upadhayay

ऑनलाइन पॉर्न देखने वाले हो जाएं सावधान, Google और Facebook कर रहें आपको ट्रैक

नई दिल्ली: पिछले साल कई लोकप्रिय पॉर्न साइट्स को साइबर क्राइम और चाइल्ड पॉर्नोग्राफी को खत्म करने के लिए देश की अधिकतर टेलीकॉम कंपनियों द्वारा ब्लैक कर दिया गया था। लेकिन देश में पॉर्न देखने पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। ऐसे में अगर आप भी उन साइट्स पर ऑनलाइन पॉर्न देखते हैं जिन्हें बंद नहीं किया गया है, तो आपकी जानकारी शेयर की जा रही है। जी हां, दुनियाभर में कई ऐसी पॉर्न साइट्स हैं जो अपने यूजर्स की जानकारी गूगल ( google ) और फेसबुक ( Facebook ) के साथ साझा करती हैं। चाहें आप अपने स्मार्टफोन, कंप्यूटर और कंप्यूटर के incognito मोड पर भी पॉर्न देखते हैं तो आपको ट्रैक किया जा सकता है।

एक रिसर्च में यह कहा गया है कि 22,484 पॉर्न साइट्स को स्कैन करने के बाद यह जानकारी सामने आई है कि 93 प्रतिशत वेबसाइट्स ऐसी हैं जो यूजर्स के डाटा को थर्ड पार्टी के साथ लीक कर रही हैं। वहीं इनमें से 74 प्रतिशत पॉर्न वेबसाइट्स ऐसी भी हैं जिन्हें गूगल और उसकी कंपनियां ट्रैक कर रही हैं। इसके अलावा सॉफ्टवेयर डिवेलपर कंपनी ऑरेकल ( Oracle ) को 24 प्रतिशत पॉर्न साइट्स को ट्रैक करते हुए पाया गया है। साथ ही सबसे लोकप्रिय सोशल साइट प्लेटफॉर्म फेसबुक को भी स्कैनिंग के दौरान 10 प्रतिशत पॉर्न साइट्स को ट्रैक करते हुए पाया गया है। इन पॉर्न साइट्स की प्राइवेसी पॉलिसी को देखा जाए तो एक यूजर के लिए इसे समझना आसान नहीं होता है। अभी तक दुनियाभर के सिर्फ 17 प्रतिशत पॉर्न साइट ही प्राइवेसी पॉलिसी को फॉलो करती हैं।

जब कोई यूजर लगातार किसी ऐसी साइट को इस्तेमाल कर रहा हो तो उसे सबसे ज्यादा ट्रैक किया जाता है। ट्रैकिंग के दौरान कंपनियां साइट पर कूकीज भेजती हैं जो साइट यूज करने के दौरान यूजर्स के डिवाइस में डाउनलोड हो जाते हैं। इसके अलावा कई कंपनियां पिक्सल साइट फोटोज और टेक्स्ट फाइल के जरिए भी डिवाइस पर डाउनलोड कराते हैं। इसके बाद ये कूकीज ट्रैकिंग करने के लिए यूजर्स को साइट पर बनाए रखने के लिए साइट से संबंधित विज्ञापन दिखाते हैं।

Home / Gadgets / ऑनलाइन पॉर्न देखने वाले हो जाएं सावधान, Google और Facebook कर रहें आपको ट्रैक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.