गैजेट

Xiaomi 11T Pro की भारत में लॉन्चिंग आज, यहां जानें संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन

शाओमी 11टी प्रो (Xiaomi 11T Pro) स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च होने वाला है। इस फोन की शुरुआती कीमत 42000 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। इस फोन में एमोलेड स्क्रीन और दमदार चिपसेट दी जा सकती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है।

Jan 19, 2022 / 09:50 am

Ajay Verma

,,

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) आज यानी 19 जनवरी को भारत में अपना शानदार डिवाइस 11टी प्रो (Xiaomi 11T Pro) लॉन्च करने वाली है। इससे पहले डिवाइस को यूरोपियन बाजार में पेश किया जा चुका है। टीजर्स के अनुसार, यूजर्स को अपकमिंग शाओमी 11 टी प्रो स्मार्टफोन में एचडी प्लस एमोलेड स्क्रीन मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा स्मार्टफो में पावरफुल बैटरी दी जा सकती है, जो 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
Xiaomi i 11T Pro का लॉन्चिंग इवेंट
शाओमी 11 टी प्रो स्मार्टफोन का लॉन्चिंग इवेंट आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देख जा सकेगा।
Xiaomi 11T Pro की स्पेसिफिकेशन (संभावित)
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन में 6.67 इंच की एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिजॉल्यूशन 120Hz होगा। इसकी स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करेगी और इसमें डॉल्बी विजन भी दिया जाएगा। वहीं, ये स्मार्टफोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन में सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 888, 12 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसके अलावा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें पहला 108 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, दूसरा 8 मेगापिक्सल का लेंस और तीसरा 5 मेगापिक्सल का टेलीमैक्रो सेंसर होगा। जबकि सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद है।
बैटरी
कंपनी Xiaomi 11T Pro स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दे सकती है, जो 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके अलावा फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Xiaomi 11T Pro की कीमत (संभावित)
शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन शाओमी 11टी प्रो की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस अगामी डिवाइस के बेस मॉडल की कीमत 42,000 रुपये के आसपास रखी जा जा सकती है। इस फोन को कई कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।

Home / Gadgets / Xiaomi 11T Pro की भारत में लॉन्चिंग आज, यहां जानें संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.