scriptXiaomi ने Mi Mix 2 फुल स्क्रीन डिस्प्ले, 6 जीबी रैम के साथ उतारा | Xiaomi launches Mi Mix 2 | Patrika News

Xiaomi ने Mi Mix 2 फुल स्क्रीन डिस्प्ले, 6 जीबी रैम के साथ उतारा

Published: Sep 11, 2017 09:33:00 pm

Xiaomi ने इसके अलावा Mi Mix 2 स्पेशन एडीशन की भी घोषणा की है, जो सेरेमिक यूनीवॉडी के साथ है और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

Xiaomi Mi Mix 2

Xiaomi

बीजिंग। प्रौद्योगिकी दिग्गज श्याओमी ने सोमवार को भारतीय बाजार में ‘मी मिक्स 2’ लांच किया, जो कि पिछले साल लांच किए गए फोन मी मिक्स का उन्नत संस्करण है और फुल स्क्रीन फीचर से लैस है। ‘मी मिक्स 2’ चीन में 15 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसमें 6 जीबी रैम होगा और यह तीन वर्शन में आएगा, जिसमें 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी है।

श्याओमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक लेई जून ने एक बयान में कहा, मी मिक्स इसकी झलक दिखाता है कि भविष्य के फोन किस प्रकार के होंगे। इसने फुल स्क्रीन डिस्प्ले स्मार्टफोन के प्रचलन की शुरुआत का बीड़ा उठाया है। मी मिक्स 2 के साथ भविष्य अब यहां है। कंपनी ने इसके अलावा मी मिक्स 2 स्पेशन एडीशन की भी घोषणा की है, जो सेरेमिक यूनीवॉडी के साथ है और 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

‘मी मिक्स 2’ में 5.00 इंच की स्क्रीन, 18:9 का फुल स्क्रीन डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है। यह इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा तथा सोनी का आईएमएक्स386 सेंसर है। ‘मी मिक्स 2’ के अलावा श्याओमी ने ‘मी नोट 3’ और ‘मी नोटबुक प्रो’ लैपटॉप भी लांच किए। इनमें 3,500 एमएएच की बैटरी है और ये 12 सिंतबर से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

 

एनयूयू मोबाइल के खास स्मार्टफोन्स
एनयूयू मोबाइल ने हाल ही में वोल्टे युक्त अपनी चार एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स की खास रेंज ऑफर की है। ये सभी डिवाइसेज एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो/7.0 नॉगेट पर चलते हैं। इनमें मीडियाटेक 1.3 गीगाहट्र्ज और इससे अधिक के ओक्टाकोर प्रोसेसर, 2/3 जीबी की रैम और 16/32 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। इंटरनल मेमोरी को 64/128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

एक्स 5 में 13 एमपी का रियर कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं एम 3, क्यू 626 और क्यू 500 में 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये फोन गूगल सर्टिफाइड (जीएसएम) हैं और ग्राहकों के हाथ में पहुंचने से पहले इनका अच्छी तरह से परीक्षण किया जाता है।

भारत यूएस को पीछे छोड़ते हुए जल्द ही चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार बनने वाला है। ऐसे में ये स्मार्टफोन्स यूजर्स के लिए उपयोगी होंगे। ये फोन्स मिड-सेगमेंट स्मार्टफोन कैटेगिरी में खुद को स्थापित करना चाहते हैं। इनकी कीमत 9,999 रुपए से 15,999 रुपए तक है।

ट्रेंडिंग वीडियो