होम अप्लाएंसेज

Xiaomi ने लॉन्च किए ऐसे जबरदस्त TV, जो पल भर में बन जाते हैं कंप्यूटर

इन सभी टीवी को अभी चीन में ही लॉन्च किया गया है। भारत में इनके लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई ख़बर सामने नहीं आई है।

May 28, 2018 / 04:19 pm

Vineeta Vashisth

Xiaomi ने लॉन्च किए ऐसे जबरदस्त TV, जो पल भर में बन जाते हैं कंप्यूटर और सिनेमा

नई दिल्ली: चीनी कंपनी Xiaomi ने अपने तीन नए टेलीविजन लॉन्च किए हैं। जिनमें Mi TV 4C, Mi TV 4X और Mi TV 4S शामिल हैं। वहीं कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग भी लेनी शुरू कर दी है। इन सभी टीवी को अभी चीन में ही लॉन्च किया गया है। भारत में इनके लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई ख़बर सामने नहीं आई है।
जानते हैं फीचर्स और कीमत
Mi TV 4C: इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 999 युआन (करीब 10,600 रुपये) है। 32 इंच वाले इस टीवी में एचडी पैनल दिया गया है। वहीं इस टीबी को 178 डिग्री के एंगल से देखा जा सकता है। इसमें एआरएम एडवास्ड मल्टी-कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसकी स्पीड 1.5 गीगाहट्स की है। साथ ही इसमें 1 जीबी की रैम और 4 जीबी की इंटरनेट मैमोरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिहज से इसमें दो एचडीएमआई पोर्ट, एवी पोर्ट, यूएसबी पोर्ट और एथरनेट पोर्ट की कपोर्ट दी गई है।
Mi TV 4X: Xiaomi के इस टीवी की कीमत 2,799 युआन (करीब 29,800 रुपये) है। यह टीवी 55 इंच का है। साथ ही इसमें एआई से लैस वॉयस रिकग्रिशन सिस्टम, पतले बेजल, डॉल्बी अॉडियो और 64 बिट का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। टीवी में 2 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिहाज से टीवी 3 एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट के साथ आता है। यह 4K एचडीआर टीवी है।
Mi TV 4S: इस टीवी को 43 इंच और 55 इंच दो वेरिएंट में पेश किया गया है। दोनों ही वेरिएंट में वाई-फाई, ब्लूटूथ के साथ कई कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। 43 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 1,799 युआन (करीब 19,100 रुपये) है। टीवी में 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। 55 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 3,299 युआन (करीब 35,100 रुपये) है। इमें 2 जीबी की रैम और 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।

Home / Gadgets / Home Appliances / Xiaomi ने लॉन्च किए ऐसे जबरदस्त TV, जो पल भर में बन जाते हैं कंप्यूटर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.