scriptबड़े डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ Zebronics Drip स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, कीमत महज इतनी | Zebronics unveils Drip Bluetooth Calling watch at Rs 1999 in india | Patrika News
गैजेट

बड़े डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ Zebronics Drip स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, कीमत महज इतनी

Zebronics ने अपनी सस्ती स्मार्टवॉच ‘DRIP’ को मार्केट में उतारा है जोकि ब्लूटुथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है।

Jul 05, 2022 / 03:58 pm

Bani Kalra

zebronics_drip.jpg

आजकल लोग अपनी फिटनेस पर खूब ध्यान दे रहे हैं, सही समय पर सोना और खाना,साथ ही डेली व्यायाम करने वालों की भी संख्या अब तेजी से बढ़ रही है। और इसी बीच सबसे जयादा लोकप्रिय हो रही हैं स्मार्टवॉच, इस समय आपको हर बजट और जरूरत के हिसाब से मॉडल मिल जायेंगे। यानी जिसकी जैसे जरूरत और बजट वैसा ही मॉडल उपलब्ध है। इस बात को ध्यान में रखते हुए घरेलू कंपनी Zebronics ने अपनी सस्ती स्मार्टवॉच ‘DRIP’ को मार्केट में उतारा है जोकि ब्लूटुथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है। आइये जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स

 

Zebronics Drip स्मार्टवॉच की कीमत और उपलब्धता

Zebronics Drip स्मार्टवॉच 5 वेरिएंट में उपलब्ध है। कीमत की बात करें तो इसके सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 1999 और मैटल स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 2399 रुपये है। आप इसे अमेजन इंडिया पर खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में…

 

 

Zebronics Drip स्मार्टवॉच के फीचर्स

स्मार्टवॉच के बिल्ट-इन माईक और लाउडस्पीकर के साथ आप आसानी से कॉल्स सुन सकते हैं। यह वॉइस असिस्टेन्ट को भी सपोर्ट करती है, जिसकी मदद से आप अपने फोन के वॉइस असिस्टेन्ट को बुला सकते हैं, फिर चाहे वह सिरी हो या गूगल असिस्टेन्ट। इस स्मार्टवॉच में 1.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है जोकि इसकी एक खूबी है यह स्क्वेयर डिजाइन में है। डिस्प्ले काफी ब्राइट है और धूप में भी आप इसे आसानी से रीड कर सकते हैं।स्मार्टवॉच में टच कंट्रोल्स भी हैं, जिससे यूज़र स्मार्टवॉच इंटरफेस के जरिये आसानी से नेविगेट कर सकते है। इसका मैटल फ्रेम इसे स्लीक और स्टाइलिश लुक देता है, साथ ही टूट-फूट से भी सुरक्षित रखता है। वॉच मैटल स्ट्रैप वेरिएन्ट में भी उपलब्ध है। मैग्नेटिक लूप डिज़ाइन के चलते इसे पहनना बहुत आसान है, यह देखने में भी आकर्षक है। स्मार्टवॉच ढेरों फीचर्स से लैस है। इसका मेडिटेशन मोड आपको रिलेक्स और फोकस करने में मदद करेगा।

 

इसके अलावा यह हार्टरेट, एसपीओ2, ब्लड प्रेशर मॉनिटर के साथ आपको अपनी सेहत पर निगरानी रखने में भी मदद करेगी। आप इन सभी डेटा को अपनी स्मार्टवॉच या स्मार्टफोन के कम्पेनियन ऐप में देख सकते हैं। यह स्टैप कैलोरी, डिस्टेन्स आदि को ट्रैक करती है। स्मार्टवॉच 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है, तो आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी मोड चुन सकते हैं। यह 5 दिनों तकका डेटा स्टोर करके रखती है। 

वॉच 4 बिल्ट-इन गेम्स एवं 8 मैन्यू यूआई के साथ आती है। अब आप कई ऐप्स के नोटिफिकेशन सीधे अपनी कलाईपर देख सकेंगे। वॉच में 10 बिल्ट-इन फेसेज़ हैं, आप स्मार्टफोन ऐप से 100 से अधिक वॉचफेसेज़ में से कोई भी वॉचफेस चुन सकते हैं।

Home / Gadgets / बड़े डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ Zebronics Drip स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, कीमत महज इतनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो