scriptसैमसंग ने उतारा 16GB वाला 2018 Galaxy On Nxt, ये है खूबी | 2018 Samsung Galaxy On Nxt 16gb launched in India | Patrika News

सैमसंग ने उतारा 16GB वाला 2018 Galaxy On Nxt, ये है खूबी

Published: Jan 03, 2018 12:45:44 pm

Submitted by:

Anil Kumar

भारत में 2018 सैमसंग Galaxy On Nxt 16GB वेरिएंट को 10,999 रुपए में उतारा गया है

Samsung Galaxy On Nxt

दक्षिण कोरिया की मोबाइल फोन कंपनी सैमसंग ने भारत में नए साल के लिए अपने नए स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने 2018 Samsung Galaxy On Nxt लॉन्च किया है जिसमें 16 जीबी स्टोरेज दी गई है। भारत में इसको 10,999 रुपए की कीमत में उतारा गया है। सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी On Nxt का 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है जो पहले से ज्यादा मेमोरी वाला है। 3 जनवरी से 16 जीबी स्टोरेज वाले इस नए मॉडल की बिक्री एक्सक्लुसिवली फ्लिपकार्ट पर बिक्री की जा रही है।

मोबाइल बोनांजा सेल
गैलेक्सी On Nxt का वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 3 से 5 जनवरी के बीच चल रही मोबाइल बोनांजा सेल से खरीदने पर यह स्मार्टफोन 9,999 रुपये कीमत में मिलेगा। आपको बता दें कि गैलेक्सी On Nxt के 32 जीबी वेरिएंट को अक्टूबर 2016 में लॉन्च किया गया था। इस मॉडल में मेमोरी के अलावा अन्य स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही हैं।

2018 Samsung Galaxy On Nxt के फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की स्क्रीन 1080X1920 पिक्सल रेजोल्यूशन और 2.5D के साथ दी गई है। इसकी स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 1.6GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ ही 3 जीबी रैम दी गई है। इस स्मार्टफोन में 256 जीबी तक का मेमोरी कार्ड लगता है। गैलेक्सी On Nxt में दो सिम लगती है। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एचडी वीडियो रिकर्डिंग करने में भी सक्षम है। इसकी बैटरी 3300mAh की है जो 21 घंटे का टॉकटाइम देती है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें वाई-फाई, 4G LTE, ब्लूटूथ, यूएसबी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

 

Lenovo ने उतारा 3 कैमरे वाला स्मार्टफोन
आजकल चल रहे फुल स्क्रीन डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स के ट्रेंड देखते हुए चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Lenovo ने अपना पहला फुल स्क्रीन स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इस हैंडसेट को Lenovo K320t नाम से लॉन्च किया गया है। इस फोन को हाल ही में TENAA पर भी देखा गया था। कंपनी ने इसको फिलहाल चीन में उतारा है जहां इसकी कीमत ¥999 (लगभग 9,774 रुपए) रखी गई है। चीन में इस स्मार्टफोन को 4 जनवरी से बिक्री के लिए उतारा जा रहा है। माना जा रहा है कि इस बजट स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में भी उतारा जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो