गैजेट्स रिव्यूज

एयरटेल का धमाकेदार आॅफर! 93 रुपए में 1GB 4जी डेटा और अनलिमिटेड कॉल

3 Photos
Published: December 31, 2017 09:47:50 am
1/3

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने धमाकेदार आॅफर जारी किया है। इस कंपनी ने 93 रुपए का प्रीपेड रीचार्ज पैक पेश किया है। इसमें कस्टमर्स को अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉल दी जा रही हैं। इसके साथ रोज 100 एसएमएस दिए जाएंगे। एयरटेल के इस रीचार्ज पैक में कस्टमर्स को रोमिंग में भी फ्री कॉल की सुविधा दी जा रही है। एयरटेल के इस नए रीचार्ज पैक में कस्टमर्स को 1 जीबी 3जी/4जी डेटा दिया जा रहा है। इस रीचार्ज पैक की वैलिडिटी 10 दिन की है। इससे पहले एयरटेल ने 199 रुपए का प्रीपेड पैक पेश किया था जिसमें अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल और रोज 1 जीबी 3जी/4जी डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस रीचार्ज पैक की वैलिडिटी 28 दिन की रखी गई है।

2/3

BSNL ने उतारा 346 रुपए का फोन! साथ में 1 साल के लिए वॉयस कॉल ऑफर भी
BSNL ने भारतीय ग्राहकों को साल 2018 की शुरूआत से पहले ही जबरदस्त सौगात दी है। इस सरकारी टेलीकॉम कंपनी मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी Detel के साथ मिलकर अपना नया मोबाइल फोन Detel D1 लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत मात्र 346 रुपए रखी है। इसके लिए BSNL ने 153 रुपए का टैरिफ बंडल ऑफर भी जारी किया है। डिटेल डी1 किफायती फीचर फोन की इस बंडल टैरिफ प्लान के साथ मिलकर कुल कीमत 499 रुपए है।

3/3

Detel D1 फीचर फोन को जयपुर में लॉन्च किया गया है। यह पूरी तरह से एक फीचर फोन है । हालांकि कंपनी ने इसके साथ किसी तरह का मोबाइल डेटा ऑफर पेश नहीं किया है। इस टैरिफ प्लान की कीमत 153 रुपए है। Detel D1 की कीमत 346 रुपए है इस तरह इस फीचर फोन की कुल कीमत 499 रुपए है। 153 में मिलेगा ये डिटेल डी1 मोबाइल फोन के साथ आ रहे इस 153 रुपए वाले प्लान में ग्राहकों को 153 रुपए का ही टॉक टाइम दिया जा रहा है। BSNL टू BSNL इसकी वॉयस कॉल दर 15 पैसे प्रति मिनट की है। वहीं, BSNL से अन्य नेटवर्क के लिए 40 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉल दर लगेगी। हालांकि इस टॉक टाइम और कॉलिंग की वैलिडिटी 365 दिनों की है। इन प्लान के साथ ही 28 दिनों के लिए पर्सनल रिंग बैक टोन फ्री भी दिया जा रहा है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.