Published: Sep 15, 2023 10:48:13 am
Bani Kalra
Apple Watch series 9 अब पहले से बेहतर हुई है और अब यह काफी फास्ट भी हुई है। कंपनी ने नई एपल वॉच को इस बार नए डिजाइन में पेश किया है।
Apple watch 9 series अब पहले से काफी बेहतर और फ़ास्ट हो गई है। नई एपल वॉच को इस बार नए डिजाइन में पेश किया है। कंपनी ने नई सीरीज के तहत तीन स्मार्ट वॉच एपल वॉच सीरीज 9, एपल वॉच अल्ट्रा 2 और एपल वॉच एसई को पेश किया है। जहां एपल वॉच सीरीज 9 में गेस्चर कंट्रोल के साथ कंपनी का इनहाउस S9 चिपसेट को दिया गया है। Apple का दावा है कि यह अब तक का सबसे फास्ट प्रोसेसर के साथ है, जिसमें एक नया न्यूरल इंजन होगा। जिसका काम सिरी कमांड को ऑफलाइन प्रोसेस करना होगा।