Published: Aug 30, 2023 05:40:59 pm
Bani Kalra
Boult Crown R Pro: इसका डिजाइन, डिस्प्ले और फीचर्स काफी अच्छे हैं... समय तो यह आपको अच्छा दिखाती ही है साथ ही आपकी सेहत का भी पूरा ध्यान रखती है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा मिलती है जिसकी वजह से आप इसे अपने फ़ोन से कनेक्ट करके कॉल और मैसेज का मज़ा ले सकते हैं।
Boult Crown R Pro: इस समय बाजार में बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम प्राइस में स्मार्टवॉच आने लगी हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से मॉडल चुन सकते हैं। लेकिन अगर आप कम बजट में एक प्रीमियम और फीचर्स लोडेड स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे हैं Boult Crown R Pro मॉडल आप चुन सकते नहीं। इसका डिजाइन, डिस्प्ले और फीचर्स काफी अच्छे हैं...