नई दिल्लीPublished: Feb 05, 2022 06:51:17 pm
Ajay Verma
Cellecor ActFit A3 Pro Review: घरेलू कंपनी Cellecor ने एक शानदार स्मार्टवॉच पेश की है। इसका नाम Cellecor ActFit A3 Pro है। हमने इस स्मार्टवॉच का रिव्यू किया है, ताकि आप जान सकें कि क्या वाकई यह वॉच खरीदने लायक है या नहीं।
स्मार्टवॉच आज के वक्त में किसी मिनी कंप्यूटर से कम नहीं है। ऐसा कहना गलत नहीं है, क्योंकि आपकी कलाई पर बंधी इस स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट, ब्लड ऑक्सीजन, स्लीप और स्ट्रेस मॉनिटर करने की सुविधा दी गई है। इस वॉच में फोन बाहर निकाले बिना ही कॉल से लेकर सोशल मीडिया अपडेट्स और मैसेज तक को चेक किया जा सकता है। इसके अलावा वॉच में एक्टिविटी ट्रैकिंग की सुविधा भी मिलेगी। यही कारण हैं कि अब भारतीय बाजार में इस डिवाइस की मांग बढ़ गई है और कंपनियां भी अब कम कीमत वाली स्मार्टवॉच उतार रही हैं। इस कड़ी में घरेलू कंपनी Cellecor ने एक शानदार स्मार्टवॉच पेश की है, जिसका नाम Cellecor ActFit A3 Pro है, जिसका रिव्यू हमने किया है।