गैजेट्स रिव्यूज

CES 2018: Sony ने एकसाथ लॉन्च किए तीन Xperia स्मार्टफोन

CES 2018 में सोनी ने एक्सपीरिया एल2, एक्सपीरिया एक्सए2 और एक्सपीरिया एक्स2 अल्ट्रा लॉन्च किए हैं।

Jan 11, 2018 / 10:08 am

Anil Kumar

जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी सोनी ने सीईएस 2018 में एक्सपीरिया एल2, एक्सपीरिया एक्सए2 और एक्सपीरिया एक्स2 अल्ट्रा लॉन्च किए हैं। लेवल स्मार्टफोन Sony Xperia L2 पिछले साल लॉन्च हुए एक्सपीरिया एल1 का अपग्रेडेड वर्जन है जिसमें कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं। इन तीनों ही स्मार्टफोन्स की सबसे खास बात इनमें दिया गया सुपर वाइड-एंगल सेल्फी कैमरा है।

 

एक्सपीरिया एल2 है सबसे खास
एक्सपीरिया एल2 सोनी का लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है जिसके ब्लैक, गोल्ड और पिंक गोल्ड कलर वेरिएंट में लाया गया है। यह हैंडसेट जनवरी के आखिर में बिक्री के लिए जारी किया जा रहा है। इसको अलग-अलग मार्केट्स में उनकी जरूरत के अनुसार सिंगल व ड्यूल-सिम वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में इस स्मार्टफोन ड्यूल सिम वेरिएंट में लॉन्च किया जा रहा है। हालांकि फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

 

सोनी एक्सपीरिया एल2 के फीचर्स स्पेसिफिकेशन
सोनी एक्सपीरिया एल2 ड्यूल सिम सपोर्ट वाला स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट ओएस पर काम करता है। इसमें फोन में 5.5 इंच एचडी (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले है जो इमेज एनहेंस टेक्नोलॉजी और गोरिल्ला ग्लास से लैस है। इसमें क्वॉडकोर मीडियाटेक एमटी6737टी प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है।

 

एक्सपीरिया एल2 में कैमरा
एक्सपीरिया एल2 में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल रियर का रियर कैमरा है। इस हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए अपर्चर एफ/2.4 के साथ 120-डिग्री वाइड एंगल फ्रंट सेंसर वाला 8 मेगापिक्सल कैमरा भी दिया गया है। इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

 

एक्सपीरिया एल2 में कनेक्टिविटी
इसमें 4जी, वाई-फाई, जीपीएस, ग्लोनास, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप-सी, फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई, एनएफसी और एफएम रेडियो जैसे फ़ीचर हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 150x78x9.8 मिलीमीटर और वज़न 178 ग्राम है। फोन में 3300 एमएएच बैटरी है। बैटरी में क्यूनोवो, अडेप्टिव चार्जिंग, स्टेमिना मोड और बैटरी केयर जैसे मोड है। इसमें मूवी क्रिएटर, एआर इफेक्ट और एक्सपीरिया लॉंज आदि एप दिए गए हैं। इस फोन में क्लियर ऑडियो+ और क्लियर बास ऑडियो आउटपुट जैसे फीचर्स भी हैं।

Home / Gadgets / Gadget Reviews / CES 2018: Sony ने एकसाथ लॉन्च किए तीन Xperia स्मार्टफोन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.