Published: Sep 15, 2023 09:44:03 am
Bani Kalra
GOVO GOSURROUND 950 Soundbar का डिजाइन प्रीमियम फील देता है, इसकी हाई क्वालिटी को आप आसानी से महसूस कर सकते हैं। इसका ग्लोसी और प्रीमियम फिनिशन आपका एक्सपीरियंस काफी अलग कर सकता है।
Govo GoSurround 950 Soundbar: साउंडबार या होम थियेटर का चलन काफी पुराना है, लेकिन पहले इनकी कीमतें काफी ज्यादा हुआ करती थी, जिसकी वजह से सभी ग्राहक साउंडबार का मज़ा नहीं ले पाते थे। लेकिन अब समय बदल गया है और टेक्नोलॉजी सभी पहुंच में भी है। यही वजह है कि साउंडबार अब काफी किफायती होने लगे हैं। कम कीमत में आपको काफी हाई क्वालिटी ऑडियो वाले साउंडबाद आसानी से बाजार में मिल जायेंगे।
ऐसी ही एक कंपनी है ‘GOVO’ जिसके पास हाई क्वालिटी प्रोडक्ट्स मौजूद हैं और कंपनी के पास 280W वाला साउंडबार भी मौजूद है जोकि सब-वूफर के साथ आता है इसे आप होम थियेटर भी कह सकते हैं क्योंकि यह 5.1 चैनल के साथ आता है। इसे आप केवल 9,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इस कीमत के हिसाब से यह कितना दमदार है और क्या यह वाकई आपके घर को सिनेमा हॉल बना सकता है ? आइये जानते हैं।