गैजेट्स रिव्यूज

रिव्यू: Honor 8X और Redmi Note 5 Pro में जानिए कौन है पैसा वसूल

Honor 8X को 16 अक्टूबर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इसकी एक्सक्लूसिव सेल अमेजन इंडिया पर 24 अक्टूबर को पहली बार की जाएगी।

नई दिल्लीOct 18, 2018 / 02:32 pm

Pratima Tripathi

रिव्यू: Honor 8X और Redmi Note 5 Pro में जानिए कौन है पैसा वसूल

नई दिल्ली: Honor 8X को 16 अक्टूबर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इसकी एक्सक्लूसिव सेल अमेजन इंडिया पर 24 अक्टूबर को पहली बार की जाएगी। इस हैंडसेट के लॉन्च होते ही यह कहा जा रहा है कि मोबाइल बाजार में इसकी सीधी टक्कर Xiaomi के मिड-रेंज स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro से देखने को मिलेगी। आखिर में ऐसा क्यों कहा जा रहा है आज हम इसपर ही चर्चा करें और इन दोनों हैंडसेट की तुलना करके आपके सामने रिव्यू देंगे।
Honor 8X के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.5 इंच फुल-एचडी+ स्क्रीन दिया गया है और इसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। इस फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है। फोन डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन को दो रैम वेरिएंट 4GB रैम व 6GB रैम वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें इंटरनल मेमोरी 64 GB व 128 GB दी गयी है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए 400GB तक मेमोरी को बढ़ा भी सकते हैं। इस फोन की कीमत 21000 रुपये है।
फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें प्राइमरी कैमरा f/18 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं फ्रंट में LED फ्लैश व f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन ग्राहकों को ब्लैक, ब्लू, रेड और पिंक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, hotspot, Bluetooth 4.2, A2DP, LE, फिंगरप्रिट सेंसर समेत कई फीचर दिए गए हैं। फोन का पूरा वजन 175 ग्राम है। पावर के लिए 3750 mAh की बैटरी दी गयी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। भारत में इस फोन को 21000 की कीमत में पेश किया गया है।
Redmi Note 5 Pro में 5.99-इंच फुल HD+ 18:9 डिस्प्ले बिना नॉच के है। इसका रिजॉल्यूशन 1080×2160 पिक्सल (403ppi) है। Redmi Note 5 Pro एंड्रॉइड Nougat के साथ MIUI स्किन पर चलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 636 SoC का इस्तेमाल किया गया है। इसे 4GB व 6GB रैम और 64GB इटंरनल स्टोरेज में पेश किया गया है। यह फोन भी डुअल सिमल को सपोर्ट करता है। हालांकि एसडी कार्ड का इस्तेमाल करने पर एक ही सिम यूज कर सकते हैं। इसके स्टोरेज को 128 जीबी तक एसडी कार्ड से बढ़ा सकते हैं।
फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में 15-मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का कैमरा है। Redmi Note 5 Pro में पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी मौजूद है। कनेक्टिविटी के तौर पर तीनो फोन्स में ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई और ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट के साथ 4G VoLTE का ऑप्शन है। Redmi Note 5 Pro को Mi.com/in और फ्लिपकार्ट पर 4जीबी रैम को 14,999 रुपए और 6जीबी रैम को 16,999 रुपए में खरीद सकते हैं।

Home / Gadgets / Gadget Reviews / रिव्यू: Honor 8X और Redmi Note 5 Pro में जानिए कौन है पैसा वसूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.