Published: Mar 25, 2022 09:57:22 am
Bani Kalra
Jabra Elite 4 Active True Wireless Earbuds का डिजाइन इनका प्लस पॉइंट है। इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये आपके कानों में आसानी से फिट हो जाते हैं और आसानी से निकलते नहीं हैं और पूरा सपोर्ट मिलता है
Jabra Elite 4 Active: ट्रू वायरलेस ईयरबड्स इस समय काफी तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं। वैसे ब्रांड्स तो आपको कई मिल जायेंगे लेकिन Jabra मार्केट में काफी पुराना और भरोसेमंद ब्रांड है और कंपनी के प्रोडक्ट्स भी काफी अच्छी क्वालिटी से लैस हैं। अभी हाल ही में कंपनी ने Elite 4 एक्टिव ट्रू वायरलेस ईयरबड्स (Jabra Elite 4 Active True Wireless Earbuds) भारत में पेश किये हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं इनकी परफॉरमेंस के बारे में और आपको बता रहे हैं कि क्या आपको ये खरीदने चाहिए या नहीं ? आइये जानते हैं।