script

LG ने लॉन्च किया V30S ThinQ, सैमसंग Galaxy S9 से है मुकाबला

Published: Feb 26, 2018 01:04:12 pm

Submitted by:

Anil Kumar

MWC 2018 के मौके पर लॉन्च हुए LG V30S ThinQ स्मार्टफोन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ लाया गया है

LG V30S ThinQ

LG V30S ThinQ स्मार्टफोन को आधिकारिक मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस यानी MWC 2018 के मौके पर लॉन्च कर दिया गया है। यह पिछले साल लॉन्च हुए LG V30 का ही अगला मॉडल है। इस स्मार्टफोन को खासतौर पर सैमसग के लिए नए लॉन्च हुए Samsung Galaxy S9 और Galaxy S9+ की टक्कर में लाया गया है। इस फोन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के साथ लाया गया है।

LG कंपनी ने V30S ThinQ के साथ LG V30S+ ThinkQ को भी पेश किया है। इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी ज्यादा है। LG V30S ThinQ में बेहतर कैमरा और वॉयस रिकग्निशन एक्सिपीरियंस दिया गया है। कंपनी ने इसमें विजन AI और वॉयस AI दिए हैं। विजन AI तीन नए कैमरा फीचर- AI CAM, QLens और Bright Mode पेश करता है। जबकी वॉयस AI वॉयस कमांड के जरिए स्मार्टफोन में एप्स को रन और सेटिंग को चेंज करता है।

6-इंच QHD+ (1440×2880 पिक्सल) OLED फुलविजन डिस्प्ले वाला यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड है। इसमें डिस्पले UX 6.0+ इंटरफेस के साथ 18:9 रेशियो वाला है। इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें कैमरा f/1.6 अपर्चर और 71 डिग्री लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का है। इसका दूसरा कैमरा 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस और f/1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का है। इसके फ्रंट में 90 डिग्री वाइड एंगल लेंस और f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा गिया गया है।

V30S ThinQ में 128GB की इंटरनल मेमोरी है। जबकि V30S ThinQ+ में 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इन दोनों हैंडसेट्स की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 5.0 (BLE), NFC और USB Type-C 2.0 (3.1 कॉम्पैटिबल) सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 3300mAh की बैटरी है। इस फोन को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो