scriptMeizu Pro 7 with dual display and rear cameras launched | भारत में लॉन्च हुआ दो डिस्प्ले और 3 कैमरे वाला फोन Meizu Pro 7 | Patrika News

भारत में लॉन्च हुआ दो डिस्प्ले और 3 कैमरे वाला फोन Meizu Pro 7

Published: Apr 03, 2018 04:34:25 pm

Submitted by:

Anil Kumar

Meizu Pro 7 स्मार्टफोन में 2 डिस्पले के साथ ही दो रियर और एक फ्रंट कैमरा है

Meizu Pro 7

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मेजू ने भारत में अपना सबसे अनोखा स्मार्टफोन Meizu Pro 7 लॉन्च कर दिया है। Meizu Pro 7 की सबसे खास बात इसमें दिए गए दो डिस्पले और 3 कैमरे हैं। इसमें दो कैमरे पीछे और 1 कैमरा आगे की तरफ है। भारत में मेजू प्रो 7 की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर उपलब्ध कराया गया है इस हैंडसेट को 7 ब्लैक व रेड कलर में लाया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.