scriptदुनिया में सबसे ज्यादा बिकते हैं इन 5 कंपनियों के स्मार्टफोन, जानिए क्या है ऐसा खास | Most popular and Largest selling mobile phones in world | Patrika News

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकते हैं इन 5 कंपनियों के स्मार्टफोन, जानिए क्या है ऐसा खास

Published: Jan 16, 2018 11:01:59 am

Submitted by:

Anil Kumar

दुनिया में सबसे ज्यादा 5 कंपनियों के स्मार्टफोन बिक रहे हैं

best selling smartphones

दुनिया में आज लगभग प्रत्येक व्यक्ति स्मार्टफोन का उपयोग करता है। पिछड़े देशों से लेकर हर देश का व्यक्ति एक स्मार्टफोन यूज करने की चाहत रखता है क्योंकि स्मार्टफोन आज दुनियाभर के लोगों की आधारभूत जरूरत बन चुका है। अब स्मार्ट मोबाइल फोन का प्रयोग हो रहा है जिंदगी के रोजमर्रा के कई काम तुरंत कहीं से भी तुरत किए जा सकते हैं। लोग स्मार्टफोन के जरिए अपनी दैनिक जीवन की कई जरूरतों को पूरा करने समेत इन पर मनोरंजन तथा सोशल नेटवर्किंग ग, नई जानकारी, दुनिया भर की खबरों/सूचनाओं के तहत अपने आपको अपडेट रखते हैं। इसी के चलते मार्केट में आज हजारों कंपनियों के स्मार्टफोन मौजूद है और काफी बिक रहे हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की दुनिया में सबसे ज्यादा 5 कंपनियों के स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बिक रहे हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं उन्हीं के बारे में…

 

सैमसंग
दक्षिण कोरिया की कंपनी के स्मार्टफोन्स पूरी दुनिया में बिकते हैं और लोग इनको देखते ही पसंद करते हें। सैमसंग स्मार्टफोन्स के अलावा दूसरी स्मार्टफोन कंपनियों को भी चिप और स्क्रीन की आपूर्ति करती है। सैमसंग की पूरी दुनिया के स्मार्टफोन मार्केट में 23.3 फीसदी हिस्सेदारी है। भारत में भी सबसे ज्यादा फोन इसी कंपनी के बिकते हैं। इस कंपनी के प्रमुख स्मार्टफोन्स में ‘एस’, ‘नोट’, ‘ए’ और ‘जे’ सीरीज वाले हैं। इस कंपनी ने पिछले साल कुल 7.98 करोड़ स्मार्टफोन्स की बिक्री की।

 

एपल
दुनिया में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली यह दूसरी कंपनी है और इसकी वैश्विक स्मार्टफोन मार्केट में 12 फीसदी हिस्सेदारी है। इस कंपनी ने पिछले साल दुनिया भर में कुल 4.1 करोड़ आईफोन्स बेचे है। एपल के लैपटॉप, मैकबुक, आईपैड आदि बेहतरीन होते हैं और उच्च स्तर की टेक्नोलॉजी वाले होते हैं। इस कंपनी ने अपना लेटेस्ट हाई एंड स्मार्टफोन आईफोन 10 लॉन्च किया है।

 

हुवेई
यह चीन की कंपनी है जिसकी वैश्विक स्मार्टफोन मार्केट में 11.3 फीसदी हिस्सेदारी है। इस कंपनी ने पिछले साल कुल 3.85 करोड़ स्मार्टफोन्स की बिक्री की। इस कारण यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी बन चुकी है। यह कंपनी स्मार्टफोन के अलावा कंप्यूटर, टैबलेट और ब्राडबैंड उपकरण भी बनाती और बेचती है।

 

ओप्पो
यह भी चीन की कंपनी है दुनिया की चौथी सबसे ज्यादा स्मार्टफोन्स बेचने वाली है। इस कंपनी ने साल 2017 में दुनियाभर में कुल 2.78 करोड़ स्मार्टफोन्स बेचे।

 

शाओमी
इस कंपनी ने भारत में जबरदस्त पैठ बना ली है। इसका नोट 4 सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है। वैश्विक स्तर पर यह कंपनी 5वें नंबर पर है। साल 2017 में इस कंपनी ने दुनियाभर में कुल 2.12 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो