scriptRedmi Buds 4 Active review premium design with powerful audio | प्रीमियम डिजाइन वाले Redmi Buds 4 Active कितने हैं दमदार, खरीदने से पहले जान लीजिये | Patrika News

प्रीमियम डिजाइन वाले Redmi Buds 4 Active कितने हैं दमदार, खरीदने से पहले जान लीजिये

Published: Aug 26, 2023 07:39:57 pm

Submitted by:

Bani Kalra

Redmi Buds 4 Active: नए Redmi Buds 4 Active का डिजाइन बेहद खूबसूरत है। इनमें हाई क्वालिटी देखने को मिलती हैं। इन्हें इस तरह से डिजाइन किया है कि ये आपके कानों में असानी से फिट हो सकते हैं।

img-20230901-wa0023.jpg
Redmi Buds 4 Active

Redmi Buds 4 Active: इस समय बाजार में किफायती ईयरबड्स बाजार में आने लागे हैं। हाल ही में रेडमी ने अपने नए ईयरबड्स Redmi Buds 4 Active को भारत में पेश किया है। Redmi Buds 4 Active के साथ पहले के मुकाबले अच्छी बैटरी लाइफ मिलेगी। इसके अलावा ऑडियो क्वालिटी को लेकर भी कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। आप इन्हें 1,199 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। Redmi Buds 4 Active को एयर व्हाइट और बास ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। लेकिन डिजाइन के मामले ये जितने बेहतर हैं पर क्या ये उतने ही शानदार और दमदार है ? आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में....


Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.