scriptSamsung Galaxy J6 Plus और Nokia 6.1 Plus में जाने कौन है बेहतर | Samsung Galaxy J6 Plus Nokia 6.1 Plus | Patrika News

Samsung Galaxy J6 Plus और Nokia 6.1 Plus में जाने कौन है बेहतर

locationनई दिल्लीPublished: Sep 25, 2018 03:34:20 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Samsung Galaxy J6 Plus और Nokia 6.1 Plus को लेने से पहले यह जान लें कि आखिर में इन दोनों फोनों में कौन सा हैंडसेट बेहतर है।

mobile
नई दिल्ली: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में इन दिनों कई बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च किए गये हैं। ऐसे में किस स्मार्टफोन को अपना बनाया जाए यह सोचना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। चलिए आज हम आपको दोनो ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे, जिसकी कीमत आपके बजट में भी है और उनके फीचर्स भी काफी दमदार हैं। हम बात कर रहे हाल ही में भारत में लॉन्च हुए samsung galaxy j6 plus और Nokia 6.1 Plus की।
स्टोरेज

Samsung Galaxy J6 Plus को 4 जीबी रैम के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है और इसमें 64 जीबी की स्टोरेज दी गयी है। स्मार्टफोन को 15,990 रुपये की कीमत में यूजर्स के लिए पेश किया गया है। वहीं Nokia 6.1 plus को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। इसके स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा

Samsung Galaxy J6 Plus में डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा 13MP और दूसरा 5MP का है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Nokia 6.1 plus में फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा अपर्चर f/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल और अपर्चर f/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
अन्य फीचर्स

Samsung Galaxy J6 Plus एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है। इसमें 6 इंच (720×1480 पिक्सल)की एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर है। वहीं पावर के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
Nokia 6.1 plus में 5.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल है और फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है। सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया है। फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। इसमें पावर के लिए 3060 एमएमएच की बैटरी दी गयी है।

ट्रेंडिंग वीडियो