scriptएग्जाम में जमकर नकल करा रही है ये अनोखी डिवाइस, साइज दाल के दाने जितना | Student Use this Tech Device for Cheating in Exams | Patrika News
गैजेट्स रिव्यूज

एग्जाम में जमकर नकल करा रही है ये अनोखी डिवाइस, साइज दाल के दाने जितना

एग्जाम के दौरान आसानी से नकल करने के लिए स्टूडेंट्स माइक्रो एयर (Monorean) नाम की डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Apr 11, 2018 / 12:54 pm

Sajan Chauhan

Cheating Device

साइंस ने बहुत ज्यादा तरक्की कर ली है, अब इंसान उन कार्यों को बड़ी ही आसानी से कर लेता है, जिनको करने के बारे में सोचना भी कभी मुश्किल हुआ करता था। हाल ही में यूपी से एक मामला सामने आया था, जहां एग्जाम रूम में कैमरा लगाने के बाद हजारों बच्चों ने एग्जाम देने से मना कर दिया था। मीडिया में एग्जाम के दौरान नकल करने की भी कई खबरें आती रहती हैं। आज हम आपको जो बता रहे हैं ये जानकर आपके होश ही उड़ जाएंगे। जी हां अब लोग नकल करने के लिए भी टेक्नोलॉजी का सहारा ले रहे हैं।

Home / Gadgets / Gadget Reviews / एग्जाम में जमकर नकल करा रही है ये अनोखी डिवाइस, साइज दाल के दाने जितना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो