scriptबोतल से बाहर आया नए जिले बनाने का जिन्न, राजस्थान के इन 50 कस्बों में से बनेंगे नए जिले | Demand for new district in Rajasthan | Patrika News

बोतल से बाहर आया नए जिले बनाने का जिन्न, राजस्थान के इन 50 कस्बों में से बनेंगे नए जिले

locationजयपुरPublished: Mar 03, 2017 08:53:00 am

Submitted by:

santosh

राजस्थान में नए जिले बनाने का मामला पेचीदा होता जा रहा है। प्रदेशभर से करीब 50 नए जिलों की मांग उठ चुकी है।

प्रदेश में नए जिले बनाने का मामला पेचीदा होता जा रहा है। प्रदेशभर से करीब 50 नए जिलों की मांग उठ चुकी है। विधानसभा में गुरुवार को शून्यकाल में भी यह मामला उठा। इस पर राजस्व राज्य मंत्री अमराराम ने गुण-अवगुण के आधार पर नए जिले बनाने का भरोसा दिया। 
क्षेत्रफल की दृष्टि से देश में राजस्थान सबसे बड़ा राज्य है। जबकि यहां जिले 33 हैं। 26 जनवरी 2008 को प्रतापगढ़ आखिरी जिला घोषित किया गया था। कांग्रेस शासन में नए जिले बनाने की कवायद तो की थी, लेकिन हुआ कुछ भी नहीं। विधानसभा सत्र में फिर नए जिले बनाने का जिन्न बोतल से बाहर आ गया है। हालांकि इसके लिए सरकार ने एक कमेटी भी बना रखी है। 
जिसके पास 24 जिलों के 50 कस्बों को नए जिले बनाने की मांग के प्रस्ताव और ज्ञापन आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा नागौर से पांच, जयपुर और गंगानगर से 4- 4 जगहों से नए जिलों की मांग शामिल है। जबकि अजमेर, उदयपुर, अलवर, पाली, सीकर, भरतपुर के 3-3 कस्बों को नए जिलों की मांग है। सरकार के लिए इतने जिले बनाना संभव नहीं लग रहा है। इसमें सबसे बड़ी अड़चन वित्तीय मदद जुटाना भी है।
लाभ देख रही सरकार

विधानसभा चुनाव में अब करीब ड़ेढ वर्ष का समय बचा है। संभव है कि ऐसे में नए जिले बनाने से पहले भाजपा राजनीतिक लाभ-हानि देख रही हो। 

बालोतरा का मामला 
बायतू से विधायक कैलाश चौधरी और सिवाना विधायक हमीर सिंह ने शून्यकाल में बालोतरा को नया जिला बनाने की मांग की। कहा कि बाड़मेर जिला खासा बड़ा है। करीब 28 लाख इसकी आबादी है। कई गांवों से लोगों को जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए 200 किलोमीटर की दूरी तक तय करनी पड़ रही है। 
मंत्री ने विधानसभा में दिया जवाब

राजस्व राज्य मंïत्री अमराराम ने कहा कि नए जिलों के लिए हाईपावर कमेटी बनाई हुई है। यह गुण-अवगुण के आधार पर नए जिलों के लिए सिफारिश करेगी। करीब 50 नए जिले बनाने की मांग चल रही है। कुछ जिलों में दो-तीन जिले बनाने की मांग की जा रही है। बाड़मेर-जैसलमेर में नए जिलों को लेकर विवाद नहीं है। 
38 हजार वर्ग किमी में फैला जैसलमेर

अकेला जैसलमेर जिला 38 हजार 400 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। यह प्रदेश के कुल क्षेत्रफल 342239 वर्ग किलोमीटर का दस फीसदी है। वहीं बाड़मेर जिले का क्षेत्रफल 28 हजार 387 वर्ग किलोमीटर से अधिक है। 
यहां से उठी नए जिले बनाने की मांग

जयपुर- सांभरलेक, शाहपुरा, फुलेरा, कोटपूतली, शाहपुरा

जोधपुर- फलौदी

अजमेर- ब्यावर, केकड़ी, मदनगंज-किशनगढ़

उदयपुर- सलूंबर, खैरवाड़ा, सराड़ा

अलवर- बहरोड़, खैरथल, भिवाड़ी, नीमराना
पाली- बाली, सुमेरपुर, फालना

श्रीगंगानर- अनूपगढ़, सूरतगढ़, घड़साना, श्रीविजयनगर

चूरू- सुजानगढ़, रतनगढ़

नागौर- डीडवाना, कुचामन सिटी, मकराना, मेड़ता सिटी, सुजला क्षेत्र- सुजानगढ़, जसवंतगढ़ और लाडनूं का क्षेत्र मिलाकर सुजला के नाम से नए जिले की मांग.
बाड़मेर- बालोतरा

सीकर- नीमकाथाना, फतेहपुर शेखावाटी, श्रीमाधोपुर

भरतपुर- डीग, बयाना, कामां

दौसा- महवा, बांदीकुई

सवाईमाधोपुर- गंगापुरसिटी

जैसलमेर- पोकरण

बारां- छबड़ा

करौली- हिंडौनसिटी

हनुमानगढ़- नोहर, भादरा

बीकानेर- नोखा
भीलवाड़ा- शाहपुरा

झालावाड़- भवानीमंडी

जालौर- भीनमाल

चित्तौडग़ढ़- रावतभाटा

कोटा- रामगंजमंडी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो