scriptपंचायत चुनाव: तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न, 69.50 प्रतिशत हुई वोटिंग | 69.50 percent voting in Panchayat Elections of Gariaband | Patrika News

पंचायत चुनाव: तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न, 69.50 प्रतिशत हुई वोटिंग

locationगरियाबंदPublished: Feb 03, 2020 06:34:05 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

गरियाबंद जिले के जनपद पंचायत फिंगेश्वर और देवभोग में सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान में ग्रामीण मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया।

poll.jpeg
गरियाबंद. त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव (Chhattisgarh Panchayat Elections) के तीसरे और अंतिम चरण में सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। अंतिम चरण में 27 जिलों के 53 विकासखंडों के 4 हजार 289 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ। पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में मतदाता पोलिंग बूथ तक पहुंचे और मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
उधर, गरियाबंद जिले के जनपद पंचायत फिंगेश्वर और देवभोग में सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान में ग्रामीण मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया। निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 3 बजे तक कुल 69.50 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें पुरूष 67.08 प्रतिशत तथा महिलाओं का मतदान 71.91 प्रतिशत रहा।
जनपद पंचायत फिंगेश्वर में 77.76 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 74.19 प्रतिशत पुरूष और 81.34 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी प्रकार जनपद पंचायत देवभोग में 56.47 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 55.77 प्रतिशत पुरूष और 57.17 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम धावड़े एवं पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे ने मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। उन्होंने फिंगेश्वर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम कोपरा, जेन्जरा, कौंदकेरा और बोरसी में चल रहे मतदान प्रक्रिया का जाजया लिया। इस दौरान कलेक्टर ने लोगों से शांतिपूर्ण मतदान की अपील की।
उन्होंने मतदान दल के अधिकारियों से निर्धारित अवधि 3 बजे के पश्चात छुटे हुए मतदाताओं को टोकन जारी कर मतदान कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से मतदान प्रतिशत की जानकारी भी ली। तृतीय चरण के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न मतदान के लिए उन्होंने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो