scriptअवैध रेत खनन और परिवहन के खिलाफ माइनिंग विभाग ने की कार्रवाई, 8 वाहन जब्त | Action on illegal sand mining and transportation in Rajim | Patrika News

अवैध रेत खनन और परिवहन के खिलाफ माइनिंग विभाग ने की कार्रवाई, 8 वाहन जब्त

locationगरियाबंदPublished: May 12, 2019 04:24:00 pm

Submitted by:

Anjalee Singh

सभी गाडिय़ों को नवापारा थाना परिसर में खड़ा किया गया है। नायब तहसीलदार पवन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई। (Illegal Mining)

sand mining

अवैध रेत खनन और परिवहन के खिलाफ माइनिंग विभाग ने की कार्रवाई, 8 वाहन जब्त

नवापारा-राजिम. छत्तीसगढ़ के पारागांव, कोलियारी व दुलना क्षेत्र में शुक्रवार को अवैध रेत उत्खनन व परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते 8 हाइवा व 2 ट्रैक्टरों को जब्त किया है। सभी गाडिय़ों को नवापारा थाना परिसर में खड़ा किया गया है। नायब तहसीलदार पवन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई। (Illegal Mining)

आज सुबह नायब तहसीलदार ठाकुर पारागांव के रेत खदान पहुंचे। रेत उत्खनन मशीन व रेत भरकर खड़ी 6 हाइवा गाडिय़ों में तमाम औपचारिकताएं तो पूर्ण मिलीं, लेकिन गाडिय़ों में क्षमता से अधिक रेत देखकर उन्हें जब्ती बनाई गई। इसके बाद कोलियारी में दो ट्रैक्टर अवैध तरीके से रेत लेकर जाते दिखने पर वैधानिक दस्तावेज मांगे गए, लेकिन ट्रैक्टर चालक व मालिक दस्तावेज दिखाने में असफल रहे। इस पर दोनों के विरुद्ध अवैध रेत परिवहन का प्रकरण बनाया गया।

इसी प्रकार दुलना ग्राम के पास कुरूद क्षेत्र से रेत लेकर आ रही 2 हाइवा गाडिय़ों में अवैध रेत परिवहन का मामला पाए जाने पर जब्ती की कारवाई की गई। जब्त वाहनों में सीजी 04 एमएन 5499, सीजी 04 जेडी 9382, सीजी 04 जे 8771, सीजी 07 एवी 2314, सीजी 04 एलएस 9146, सीजी 07 बीबी 9133, सीजी 07 बीआर 0385, सीजी 07 बीएच 7574 सभी हाइवा जबकि सीजी 23 एफ 6210 व सीजी 04 एल 0475 ट्रैक्टर हैं ।

माइनिंग इंस्पेक्टर उमेश भार्गव ने बताया कि ये गाडिय़ां कोपरा, पाण्डुका, पोंड़ और रायपुर की गाडिय़ां हैं। चार रेत घाट अकलवारा, करचाली, रांवड़ और फिंगेश्वर को परमिशन है। बाकी किसी भी घाट को अभी परमिशन नहीं है। वहीं राजिम एसडीएम जीडी. वाहिले ने बताया कि यह अभियान माइनिंग विभाग की है। वैसे भी राजस्व और माइनिंग विभाग संयुक्त अभियान भी चलाता है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो