scriptझोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ हुई कार्रवाई, दो अस्पतालों को किया सील | Action taken against hazing doctors, two hospitals sealed | Patrika News

झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ हुई कार्रवाई, दो अस्पतालों को किया सील

locationगरियाबंदPublished: Oct 15, 2019 03:01:40 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

झोला छाप डॉक्टरों द्वारा लोगों का उपचार किए जाने की शिकायत मिलने पर जांच करने चिकित्सकों तथा प्रशासनिक अधिकारियों का एक दल यहां पहुचा।

झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ हुई कार्रवाई, दो अस्पतालों को किया सील

झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ हुई कार्रवाई, दो अस्पतालों को किया सील

हतबंध. नगर में सोमवार को झोला छाप डॉक्टरों द्वारा लोगों का उपचार किए जाने की शिकायत मिलने पर जांच करने चिकित्सकों तथा प्रशासनिक अधिकारियों का एक दल यहां पहुचा। उन्होंने दो अस्पतालों को सील किया तथा एक अस्पताल के एक्स-रे मशीन रूम को भी सील किया। जांच की सूचना पर कई चिकित्सक भूमिगत हो गए।

जांच दल में बीएमओ सिमगा पीएल चंदन, मेडिकल आफिसर सिमगा डॉ. शेख साहिल, पीएससी के डॉ. अरूणिम सिंह, एमडीएम सिमगा डीआर रागे, नायब तहसीलदार सिमगा यशवंत राज ने कार्यवाही की। जांच के दौरान सरपंच प्रतिनिधि रामसुधार जांगड़े, उपसरपंच संतोष दीवान, नरेन्द्र शुक्ला, संतोश यादव, बुधराम, पुलिस सहायता केन्द्र के स्टॉफ उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो