scriptड्राइवर का बयान सुन पुलिस के कान हुए खड़े, कहा- लंबे समय से चल रहा था गंदा काम | arrested truck driver | Patrika News

ड्राइवर का बयान सुन पुलिस के कान हुए खड़े, कहा- लंबे समय से चल रहा था गंदा काम

locationगरियाबंदPublished: Nov 17, 2017 07:35:16 pm

छत्तीसगढ़ पुलिस ने महाराष्ट्र के एक ट्रक को जब्त कर बड़ा खुलासा किया है।

arrested
सिमगा. छत्तीसगढ़ पुलिस ने महाराष्ट्र के एक ट्रक को जब्त कर बड़ा खुलासा किया है। राजधानी रायपुर से लगे सिमगा पुलिस उस वक्त हैरान रह गई जब ट्रक की तलाशी ली। पुलिस ने बताया कि नाका के पास ट्रक को रुकवाकर पेपर मांगा गया। इसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई तो अंदर का नजारा देख पुलिस के होश उड़ गए। आरोपी ने खुलासा किया 43 मवेशी को कत्ल खाना ले जाया जा रहा था। आरोपी के मोबाइल से तस्करी में शामिल कुछ लोगों के नाम भी सामने आए हैं। जानिए पूरी घटना..
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात 3 बजे मुखबिर की सूचना पर ट्रक क्रमांक सीजी-04 एलजे-9548 में मवेशी जिनमें गाय, बैल और बछड़े शामिल हैं, भरकर कत्ल खाना ले जाया जा रहा था। थाना प्रभारी रमेश मरकाम के निर्देशन पर एएसआई ओम साहू, आरक्षक राहुल खुटे, विशेसर महेश द्वारा गड़रिया नाला पहुंचकर नाका बंदी की गई। पुलिस को देखते हुए ट्रक चालक वाहन को वहीं छोड़कर फरार हो गया। ट्रक की छानबिन करने पर उसमें गाय, बैल, बछड़ा बरामद किया गया। वाहन में मवेशियों को ठूस-ठूस करा भरा हुआ था। जिससे 3 -4 मवेशियों की मौत हो गई थी।
दौरेंगा से ले जा रहे थे नागपुर
पुलिस के हाथ खलासी भूषण तरारे पिता ओमकर तरारे (25) साकिन ड्रगोन पैलेस आजाद नगर कामठी जिला नागपुर निवासी लगा। पूछताछ करने पर भूषण तरारे ने बताया कि मवेशियोड्ड को नादघांट के पास स्थित ग्राम दौरेंगा से भरकर नागपुर ले जा रहे थे। उसने बताया कि नागपुर से उक्त मवेशियों को कत्ल खाना हैदराबाद ले जाया जाता है।
पुलिस ने आरोपी के पास से 8000 रुपए नगद व 2 नग मोबाइल जप्त किए। आरोपी के खिलाफ 4,6,10 छग कृषक पशु अधिनियम 11,13 पशु अधिनियम 48, 50, 52, 54 (1), (2), (3) छग पशु परिवहन अधिनियम 1978 एंव धारा 429 के तहत मामला पंजीबद्ध करन्यायालय में पेश किया गया। न्यायाल ने उसे जेल भेज दिया। वहीं बचे 37 नग मवेशियों का परिक्षण कराकर बंजारी स्थित गौशाला भेजा गया।
जल्द ही पकड़े जाएंगे अन्य आरोपी
ट्रक का मालिक नागपुर निवासी वीर नामक व्यक्ति है। आरोपी के मोबाइल से मवेशी तस्करी में शामिल कुछ लोगों के नाम सामने आए है। पुलिस उन पर भी अपना शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। सिमगा क्षेत्र के ग्राम विश्रामपुर, गणेशपुर गांव से मवेशी तस्करी कार्य बड़े लंबे समय से चल रहा है। क्षेत्र में मवेशी तस्करों को पकडऩे के लिए पुलिस काफी सक्रिय है। पुलिस ने कहा जल्द ही मवेशी तस्करी से जुड़े अन्य लोगों को भी पकड़ लिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो