गरियाबंद

बैल ढूंढने गया था जंगल, मिल गया आदमखोर भालू, दोनों हुई खूनी लड़ाई, फिर 3 दिन बाद..

Bear Attack in mainpur forest: इस बीच जंगल (Chhattisgarh forest) में उसका सामना आदमखोर भालू से हो गया..

गरियाबंदAug 01, 2019 / 09:11 pm

चंदू निर्मलकर

बैल ढूंढने गया था जंगल, मिल गया आदमखोर भालू, दोनों हुई खूनी लड़ाई, फिर 3 दिन बाद..

गरियाबंद/मैनपुर. छत्तीसगढ़ के वन परिक्षेत्र (Bear Attack in mainpur fores) कुल्हाड़ीघाट के पहाड़ी के जंगल में एक शख्स और आदमखोर भालू (Bear Attack) के बीच खूनी लड़ाई हो गई। इस हमले में युवक की जीत हुई है, लेकिन भालू ने उसके शरीर पर जानलेवा जख्म देकर उसे घायल कर दिया। अस्पताल पहुंचने पर उसका उपचार शुरू हुआ। आपको बता दें कि घायल युवक जहां रहता वो पूरा इलाका जंगलों (Chhattisgarh forest) से घिरा हुआ है। वहीं, लगातार बारिश के चलते नदी-नालों में बाढ़ के कारण उसे गुरुवार को इलाज के लिए मैनपुर अस्पताल ले जाया गया।

 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.