scriptपालीथीन मुक्ति के लिए चलाया गया अभियान, 12 किलो पॉलीथीन हुआ जब्त | Campaign for polythene, 12 kg polythene seized | Patrika News
गरियाबंद

पालीथीन मुक्ति के लिए चलाया गया अभियान, 12 किलो पॉलीथीन हुआ जब्त

नगर पंचायत द्वारा जारी प्लास्टिक पालीथिन अभियान के कारण लोगों में जागरुकता आ रही है। वहीं जब ग्राहक पालीथिन में समान देने की मांग करते हैं तो उन्हें दुकानदार व सब्जी वाले, फल भंडार वाले साफ बोल देते हैं कि अब पालीथिन नहीं रख रहे हैं।

गरियाबंदApr 29, 2019 / 07:20 pm

Deepak Sahu

plastic bag

पालीथीन मुक्ति के लिए चलाया गया अभियान, 12 किलो पॉलीथीन हुआ जब्त

छुरा.छुरा नगर पंचायत द्वारा पालीथिन मुक्ति के लिए अभियान चलाया गया। प्लास्टिक कैरी बैग जब्ती हेतु कड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी संचित कुमार साहू के निर्देश पर कर्मचारियों के द्वारा दल बनाकर नगर के दैनिक बाजार, सदर रोड, मटन मार्केट, ठेला, दुकानों में दबिश देकर कैरी बैग जब्ती की कार्रवाई की गई ।
नगर पंचायत द्वारा जारी प्लास्टिक पालीथिन अभियान के कारण लोगों में जागरुकता आ रही है। वहीं जब ग्राहक पालीथिन में समान देने की मांग करते हैं तो उन्हें दुकानदार व सब्जी वाले, फल भंडार वाले साफ बोल देते हैं कि अब पालीथिन नहीं रख रहे हैं। झोला लेकर आइए और सामान खरीद कर ले जाइए।कुछ दुकानदार अब अपने ग्राहकों को जूट बैग में सामान देना प्रारंभ कर दिया है।

कार्रवाई के साथ-साथ नपा अधिकारी द्वारा दुकानदारों को भविष्य में पालीथिन का उपयोग न करने की समझाइश दी गई है। अभियान के दौरान दुकानदारों से 12 किलोग्राम पालीथिन जब्त किया गया। नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी संचित कुमार साहू, वीरेंद्र ठाकुर, रामाधार यादव, धनेश्वर नाथ, जितेंद्र पाटकर, नामेश साहू, कमलेश्वर सिन्हा, तेजराम साहू, परमेश्वर सिन्हा, रमेश निर्मलकर, दीपक साहू द्वारा यह कार्रवाई की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो