scriptहादसा: नेशनल हाईवे में कार और बस में हुई जबरदस्त भिड़ंत, पांच भीर रूप से घायल | Car and bus collision in the National Highway, 5 injured in Accident | Patrika News

हादसा: नेशनल हाईवे में कार और बस में हुई जबरदस्त भिड़ंत, पांच भीर रूप से घायल

locationगरियाबंदPublished: Jul 24, 2019 03:53:57 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

नेशनल हाईवे 130 सी में मंगलवार दोपहर ढाई बजे यात्री बस और अल्टो कार की टक्कर (Car- Bus Collide) हो गई। इससें कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल (Injured in Accident) हो गए ।

accident news

हादसा: नेशनल हाईवे में कार और बस में हुई जबरदस्त भिड़ंत, पांच भीर रूप से घायल

मैनपुर. छत्तीसगढ़ के मैनपुर-देवभोग नेशनल हाईवे 130 सी में मंगलवार दोपहर ढाई बजे यात्री बस और अल्टो कार की टक्कर (Car- Bus Collide) हो गई। इससें कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल (Injured in Accident) हो गए, जिन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से मैनपुर लाया गया। प्रारंभिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल गरियाबंद रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से अल्टो कार (क्रमांक सी जी 13 -0703) में पांच लोग सवार होकर अमलीपदर जा रहे थे। वहीं देवभोग से यात्री बस (क्रमांक सी जी 07 -एन 3300) मैनपुर की तरफ आ रही थी। दोपहर ढाई बजे के आसपास बाजाघाटी मोड के पास अल्टो कार के चालक ने लापारवाही पूर्वक वाहन चालते हूए यात्री बस से जा भिड़ा। जिससे अल्टो कार के सामने हिस्से बुुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

वहीं कार में सवार प्रदीप कुमार उके पिता भरत उके (30), विपिन्द्र तिवारी पिता पदुलोचन तिवारी (62) रायपुर निवासी, सरस्वती पति विपिन्द्र तिवारी (60), शैलेन्द्र तिवारी पिता जगदीश प्रसाद तिवारी (24) अमलीपदर, संजय तिवारी पिता पदुलोचन तिवारी (40) को हाथ, पैर व सिर में चोट आई है। विपिन्द्र तिवारी व सरस्वती तिवारी को सिर पर चोट लगी है। घायलों को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर लाया गया जहां प्रारंंिभक उपचार के बाद जिला अस्पताल गरियाबंद रेफर किया गया है। मैनपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पूर्व विधायक और कांग्रेस नेताओं ने घायलों की मदद की: नेशनल हाईवे में दोनों वाहन आपस में टकराया इस समय पूर्व विधायक ओंकार शंाह देवभोग क्षेत्र के प्रवास पर जा रहे थे। घटना की जानकारी लगते ही शाह ने घटनास्थल पहुंचे। वहीं क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व जनपद सदस्य संजय नेताम भी घटनास्थल पहुंचकर घायलों को मदद करते हूए उन्हें मैनपुर अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था में लगे रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो