script200 करोड़ की संपत्ति के मालिक को मारकर Ex गर्लफ्रेंड ने घर के गार्डन में दफनाया, ये है पूरा मामला | Chhattisgarh news Abhishek Mishra murder case | Patrika News

200 करोड़ की संपत्ति के मालिक को मारकर Ex गर्लफ्रेंड ने घर के गार्डन में दफनाया, ये है पूरा मामला

locationगरियाबंदPublished: Dec 04, 2017 08:25:04 pm

यहां हम आपको केस के शुरुआत से लेकर अब तक की सारी बातें प्वाइंट में बता रहे हैं।

crime news
रायपुर . बहुचर्चित अभिषेक मिश्रा हत्या कांड एक बार फिर सुर्खियों में है। डीएनए टेस्ट में इसकी पुष्टि होने के बाद के बाद पुलिस ने रिपोर्ट को जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके अग्रवाल के न्यायालय में जमा कर दिया है। यहां हम आपको केस के शुरुआत से लेकर अब तक की सारी बातें प्वाइंट में बता रहे हैं।
– छत्तीसगढ़ के शंकरा गु्रप ऑफ कॉलेज के डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा 9 नवंबर 2015 को अचानक लापता हो गए।
– उनकी कार रायपुर एयरपोर्ट रोड पर लावारिस हालत में मिली थी और फोन भी बंद आ रहा था।
– इधर पुलिस अपहरण होने की आशंका के चलते छानबीन में लग गई। बलौदा बाजार में एक सर कटी लाश मिलने पर उसका डीएनए टेस्ट कराया गया। लेकिन वो किसी और की थी।

ऐसे मिली लाश
– पुलिस ने 1500 लोगों से पूछताछ की और 1872 लोगों का कॉल डिटेल भी चेक किया गया ।
– पुलिस को एक मोबाइल नंबर किम्सी जैन नाम की महिला का मिला। किम्सी एक कारोबारी विकास जैन की वाइफ है।
– किसी पहले अभिषेक के ग्रुप में काम करती थी। पुलिस को दोनों के अफेयर का भी सुराग मिला।

घर के गार्डन में मिला शव
– पूछताछ के बाद जब पुलिस ने खोजबीन की तो शव किसी के घर के गार्डन में मिला। शव को दफनाकर उस पर गोभी के पौधे लगा दिए गए थे।
– शव को दफनाने के लिए गड्ढा पहले ही तैयार कर लिया गया था। पड़ोसियों ने गड्ढे को लेकर पूछा तो उन्होंने तडि़त चालक लगाने के लिए गड्ढा खोदने की बात की थी।

ये है मर्डर की पूरी कहानी
– अभिषेक 200 करोड़ के शंकरा ग्रुप ऑफ कॉलेज में डायरेक्टर था और छत्तीसगढ़ी फिल्में भी प्रोड्यूस करता था।
– अभिषेक के कॉलेज में किसी काम करती थी। उसी वक्त दोनों का अफेयर हो गया। इधर किम्सी की शादी एक बिजनेसमैन विकास जैन से हो गई।
– अभिषेक भी शादी करके सैटल हो गया। किम्सी ने पुलिस को बताया कि अभिषेक पुराने रिश्तों का हवाला देकर ब्लैकमेल कर रहा था और रिश्ता कंटीन्यू करने के लिए दबाव डाल रहा था।
– ये बात किसी ने अपने पति विकास को बताई थी। विकास ने अभिषेक को कई बार समझाया पर वो नहीं माना।
– इधर अभिषेक की वाइफ ने किम्सी पर मनगढ़त कहानी गढऩे का आरोप लगाया और कहा कि उसके पति ऐसे नहीं थे।

ऐसे रची साजिश
– इधर विकास ने अपने चाचा अजीत जैन और पत्नी किम्सी के साथ मिलकर अभिषेक को मारने की साजिश रची।
– साजिश के मुताबिक पूरे मामले को नक्सली रंग दिया था। साजिश के तहत किम्सी ने विकास के कहने पर अभिषेक को 9 नवंबर को अपने फ्लैट पर मिलने बुलाया। अभिषेक घर पर किसी को बताए बिना वहां चला गया।
– वहां मौजूद विकास ने राड से अभिषेक के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद विकास ने अपनी ससुराल में ही गार्डन में उसे दफना दिया और किम्सी ने कब्र पर गोभी के पौधे लगा दिए।
– अभिषेक की कार लेकर अपने दोस्त के साथ रायपुर आया और एयरपोर्ट रोड पर लावारिस हालत में छोड़कर भाग गए।
– इधर अभिषेक के घर फिरौती के लिए फोन आया और फोन करने वाले ने लाल सलाम कहा जिससे पुलिस का शक नक्सलियों की ओर जाए।

ये है केस का स्टेटस
– फिलहाल ये मामला कोर्ट में चल रहा है। आरोपी जेल में हैं और ट्रायल चल रहा है।
– आरोपियों पर अभी तक आरोप तय नहीं हुआ है।
– हालांकि डीएनए रिपोर्ट आने के बाद यह साबित हो गया है की वह लाश अभिषेक की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो