scriptPM मोदी के दीया जलाने वाले अपील पर CM भूपेश ने उठाए सवाल तो BJP ने कसा तंज | Chhattisgarh Politics: BJP react Chhattisgarh CM over pm Modi appeal | Patrika News

PM मोदी के दीया जलाने वाले अपील पर CM भूपेश ने उठाए सवाल तो BJP ने कसा तंज

locationगरियाबंदPublished: Apr 04, 2020 05:48:24 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के दीया जलाने वाले अपील (Diya Light Appeal) को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। बीजेपी (BJP) ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) के बयान पर पलटवार किया है।

हर वर्ष बनाने वाली बॉयो-एथेनॉल की मंजूरी की बाध्यता होगी समाप्त!

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 फरवरी को करेंगे नवगठित 28वें जिले गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही का उद्घाटन,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 फरवरी को करेंगे नवगठित 28वें जिले गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही का उद्घाटन,हर वर्ष बनाने वाली बॉयो-एथेनॉल की मंजूरी की बाध्यता होगी समाप्त!

रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के दीया जलाने वाले अपील (Diya Light Appeal) को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। बीजेपी (BJP) ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) के बयान पर पलटवार किया है।
बीजेपी ने सीएम भूपेश पर तंज कसते हुए कहा, आपकी पार्टी कांग्रेस के लिये तो राम काल्पनिक थे न दाऊ? ट्वीट से पहले दस जनपथ से पूछ लिया था? अगर श्रीराम के शरण में आना चाह रहे तो दीया लिखना पहले सीख लीजिए, बाद में जलाना भी सीख जायेंगे
https://twitter.com/INCIndia?ref_src=twsrc%5Etfw
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीया जलाने वाले अपील को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा, हमने दिया विजय के प्रतीक के रूप में जलाना शुरु किया जब श्रीराम लंका से अयोध्या लौटे। यह तो संकट की घड़ी है। दर्जनों जानें जा चुकी हैं। दो हज़ार से ज़्यादा #COVID-19 से पीड़ित हैं। लोग भयभीत हैं। ऐसे में दिया जलाएंगे? भगवान राम के देश में तो ये शोभा नहीं देगा।
उन्होंने कहा, हमारे देश में सामान्य तौर पर किसी खुशी के मौके पर दीया जलाया जाता है। अभी ऐसा कोई माहौल नहीं है, क्योकि पूरे देश में कोरोना को लेकर दहशत व्याप्त है।

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को कोरोना वायरस (COVID-19) से लड़ने के लिए देश में सकरात्मक माहौल बनाने के लिए संदेश दिया और लोगों से पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट तक मोमबत्ती या दीये जलाने की अपील की है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने लोगों से जनता कर्फ्यू की भी अपील की थी, जिसका लोगों ने व्यापक समर्थन किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो