scriptसरकारी कॉलेज में छात्राओं ने जड़ा ताला, कहा असिस्टेंट प्राफेसर करता है बैड टच, कई बार शिकायत की पर कोई नहीं सुनता | College's assistant professor molested girls in Gariaband | Patrika News

सरकारी कॉलेज में छात्राओं ने जड़ा ताला, कहा असिस्टेंट प्राफेसर करता है बैड टच, कई बार शिकायत की पर कोई नहीं सुनता

locationगरियाबंदPublished: Nov 16, 2021 07:26:55 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

फिंगेश्वर में संचालित फणीकेश्वर नाथ सरकारी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार सुबह 11 बजे कॉलेज गेट पर ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए

सरकारी कॉलेज में छात्राओं ने जड़ा ताला, कहा अस्टिेंट प्राफेसर करता है बेड टच, कई बार शिकायत की पर कोई नहीं सुनता

सरकारी कॉलेज में छात्राओं ने जड़ा ताला, कहा अस्टिेंट प्राफेसर करता है बेड टच, कई बार शिकायत की पर कोई नहीं सुनता

गरियाबंद. जिले के सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर पर कॉलेज में पढऩे वाली छात्राओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाकर मंगलवार को प्रदर्शन किया। फिंगेश्वर में संचालित फणीकेश्वर नाथ सरकारी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार सुबह 11 बजे कॉलेज गेट पर ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए। छात्राओं ने बताया कि कॉलेज का एक असिस्टेंट प्रोफेसर छात्राओं को बैड टच करता है। कई बार इसकी शिकायत कॉलेज प्रबंधन से की गई है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं प्रैक्टिकल में नंबर बढ़वाने के लिए भी स्टाफ द्वारा पैसे की डिमांड की जाती है। कार्रवाई नहीं होने के कारण कॉलेज में ताला जडऩा पड़ा है। सुबह से लेकर दोपहर तक कॉलेज के सामने जमकर गहमागहमी रही। लगभग चार घंटे तक छात्रों ने प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें
गृहमंत्री जी आपके क्षेत्र में बेटियों के कॉलेज आने जाने के रास्ते में खोल दिया शराब दुकान, भद्दे कमेंट्स से होना पड़ता है हर दिन शर्मिंदा

पुलिस ने कहा सिर्फ मौखिक शिकायत मिली
फिंगेश्वर के सरकारी कॉलेज में छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रदर्शन की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीओपी संजय ने बताया कि छात्राओं के द्वारा छेड़छाड़ की सिर्फ मौखिक शिकायत मिली है। कोई लिखित शिकायत करें तो इस मामले की जांच करके आरोपी के ऊपर कार्रवाई की जाए। इधर छात्रों का प्रदर्शन देखकर उच्च शिक्षा विभाग ने एक जांच टीम गठित की है। जिसके बाद स्टूडेंट शांत हुए।
23 नवंबर तक दिया अल्टीमेटम
फिंगेश्वर सरकारी कॉलेज के छात्रों के धरने के बाद उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने एक जांच कमेटी गठित की है। जो 23 नवंबर तक पूरे मामले में जांच कर रिपोर्ट विभाग को सौंपेगी। इस आश्वासन के बाद छात्रों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया है। छात्रों ने कहा है कि यदि 23 तारीख तक कार्रवाई नहीं हुई तो फिर से आंदोलन करेंगे। यह आंदोलन अनिश्चित काल के लिए होगा। इधर छात्राओं के संगीन आरोप के बाद कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। छात्राओं के पुलिस में जाने की बात सुनकर अधिकारियों के होश उड़ गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो