scriptचलती कार में अचानक लगी आग, गाड़ी से धुआंं उठते देख कूद गए युवक, फिर जो हुआ… | fire in fast moving car man jumped and saved life | Patrika News

चलती कार में अचानक लगी आग, गाड़ी से धुआंं उठते देख कूद गए युवक, फिर जो हुआ…

locationगरियाबंदPublished: Oct 14, 2019 03:58:27 pm

Submitted by:

Bhawna Chaudhary

रायपुर ले जाई जा रही कार (क्रमांक सीजी 04 एच एक्स 36 32) में रविवार दोपहर 2 बजे अचानक आग लग गई।

चलती कार में अचानक लगी आग, गाड़ी से धुआंं उठते देख कूद गए युवक, फिर जो हुआ...

चलती कार में अचानक लगी आग, गाड़ी से धुआंं उठते देख कूद गए युवक, फिर जो हुआ…

पाण्डुका. पाण्डुका से जतमई मार्ग में तवरेंगा जलाशय के पास टोचन करके मरम्मत कराने रायपुर ले जाई जा रही कार (क्रमांक सीजी 04 एच एक्स 36 32) में रविवार दोपहर 2 बजे अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार में लगी आग बुझाने की कोशिश की, बावजूद इसके कार पूरी तरह जल गई। वहीं इस मार्ग पर आने-जाने लोग भारी दहशत में आ गए।

रविवार होने के कारण जतमई दर्शन के लिए दर्शनार्थियों की लगी रहती है। इससे पहले भी इस मार्ग पर एक मारुति अल्टो मरिया देवघाट व टाटा सूमो माहुर पानी नाला के पास चलती गाड़ी में आग लग गई थी। इस तरह यह तीसरी घटना है।

एसआई यशवंत श्याम ने बताया कि कार में रायपुर निवासी कार मालिक संजय ठाकुर और दो ड्राइवर सवार थे। जिन्होंने गाड़ी में धुआंं उठते देखकर कूदकर अपनी जान बचाई। वाहन को टोचन करके रायपुर बनवाने ले जाया जा रहे थे। लेकिन शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई जिसमें किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो