scriptआंधी-तूफान ने जमकर बरपाया कहर, पेड़ गिरने से नेशनल हाइवे बाधित | Gale Storm with rain in Chhattisgarh, National Highway jam | Patrika News

आंधी-तूफान ने जमकर बरपाया कहर, पेड़ गिरने से नेशनल हाइवे बाधित

locationगरियाबंदPublished: May 30, 2019 04:11:18 pm

Submitted by:

Akanksha Agrawal

मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे मार्ग में तौरेंगा, डुमरपडाव एव जुगांड के पास मुख्य मार्ग में पेड़ गिर जाने से देर शाम तक यातायात प्रभावित होते रहा और यात्री जंगल के भीतर परेशान होते रहे।

Gale strome

आंधी-तूफान ने जमकर बरपाया कहर, पेड़ गिरने से नेशनल हाइवे बाधित

मैनपुर. मैनपुर क्षेत्र में मंगलवार की रात आंधी-तूफान (Gale Storm) ने जमकर कहर बरपा। वहीं बुधवार को आंधी तूफान से गरियाबंद-मैनपुर-देवभोग नेशनल हाइवे (National Highway) मुख्य मार्ग पर चार स्थानों पर बड़े-बड़े पेड़ गिर जाने से यातायात घंटों प्रभावित रहा। मार्ग पर दोनों तरफ बड़ी संख्या में वाहनों की लाइन लगी रही। वहीं ग्राम चुईहा में विशाल वृक्ष के गिर जाने से शासन द्वारा बनाए गए दो शौचालय टूट कर धराशायी हो गए। वहीं देर शाम इंदागांव उदंती अभयारण्य क्षेत्र में मुख्य मार्ग में पेड़ गिर जाने से यातायात प्रभावित होने की जानकारी मिली है।
ज्ञात हो की बीती रात लगभग 2 बजे के आसपास मैनपुर क्षेत्र में तेज आंधी तुफान (Gale Storm) से ग्राम छुईहा मेें विशाल पेड गिर जाने से ग्रामीण अजीत कुमार राजपूत, मेसराम के घर के पास बना शौचालय पुरी तरह टूट कर धराशायी हो गया है। छुईहा ग्राम के भीतर जाने वाला मार्ग बंद हो गया है। ग्रामीणों द्वारा सुबह से इस गिरे पेड़ को हटाने का प्रयास किया गया, विशाल पेड होने के कारण देर शाम तक पेड़ को नही हटाया जा सका।
तो वहीं नेशनल हाईवे मार्ग गरियाबंद वेयर हाऊस के पास सुबह 10 बजे बरगद का पेड़ नेशनल हाईवे के उपर गिर गया जिससे आवागमन लगभग 2 घंटे तक प्रभावित हो गया जानकारी लगते ही थाना प्रभारी मैनपुर बंसत बघेल दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर पहले तो ऐप्रोच मार्ग बनाकर यातायात को प्रारंभ करावाया और पुलिस के जवान तथा लोक निर्माण विभाग की टीम ने दोपहर 4 बजे तक इस पेड को मुख्य मार्ग से जेसीबी मशीन के सहारे हटवाया और मार्ग सुचारू करवाया।
वहीं मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे मार्ग में तौरेंगा, डुमरपडाव एव जुगांड के पास मुख्य मार्ग में पेड़ गिर जाने से देर शाम तक यातायात प्रभावित होते रहा और यात्री जंगल के भीतर परेशान होते रहे। वही शाम को मैनपुर धमतरी नगरी मार्ग में बासीन के पास पेड गिर जाने से यह मार्ग में यातायात प्रभावित हो गया। गोबरा, सिंहार, छिन्दौला, तौरेंगा, जांगडा, पयलीखंण्ड, कुरुभाठा, तुमडीबहार क्षेत्र में भी आंधी-तूफान (Gale Storm) के चलते कई पेड़ गिरने से लोग परेशान हो गए, तो वहीं तहसील मुख्यालय मैनपुर से 36 किलोमीटर दूर ग्राम गरहाडीह में शाम 4 बजे के आसपास आंधी-तूफान (Gale Storm) ने जमकर कहर बरपाया है।

शादी घरों के पंडाल उड़े
सरंपच मिलतींन परदे एवं सरपंच प्रतिनिधि रामचंन्द्र परदे, पंच भानूबाई नेताम, हेमबाई मरकाम, केशरी बाई, जीवनलाल मंडावी, दल्लुराम ने बताया बुधवार को दो शादी कार्यक्रम चल रहा था। आंधी तूफान (Gale Storm) के चलते पंडाल उड़ गया और रसोई में बन रहे भोजन प्रभावित हो गया। कई घरों के छप्पर उड़ गए हैं। जगह जगह क्षेत्र में आधी तूफान (Gale Storm) के चलते लोगों के परेशानी हुई। लेकिन कही भी बारिश होने की जानकारी नही है। तेज आंधी के चलते बिजली व्यवस्था चरमरा गई और लगातार घंटों बिजली बंद हो जाने से लोग गर्मी और उमस के चलते पसीने से तरबतर हो गए। बिजली की आंख मिचौली लगातार जारी है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News
खेलो पत्रिका flash bag NaMo9 contest और जीतें आकर्षक इनाम

Gale strome
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो