scriptजब बाराती बनकर पुलिस पहुंची जंगल में छापा मारने तो हुआ … | Gamelers Red hand Caught in forest by Gariaband police | Patrika News

जब बाराती बनकर पुलिस पहुंची जंगल में छापा मारने तो हुआ …

locationगरियाबंदPublished: May 07, 2019 09:19:26 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

* 4 मई को फिंगेश्वर में एडिश्नल एसपी सुखनन्दन राठौर और उनकी टीम ने भरे दोपहर को छापा मार कार्यवाही कर आरोपी को जेल भेजा

crime

जब बाराती बनकर पुलिस पहुंची जंगल में छापा मारने तो हुआ …

गरियाबंद । शनिवार को गरियाबंद पुलिस ने एक अनोखी पहल कर जुआरियों को रेंज हाथ पकड़ा है, अभी तक का सबसे अनोखा तरीका बताया जा रहा है। पुलिस ने बाराती बन जंगल में छापा मारकर जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया हैं । इनके पास से 1 लाख 69 हजार 750 रुपए नगदी और 4 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ धारा 13 के तहत जुर्म दर्ज कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है ।
police
मिली जानकारी के मुताबिक 4 मई को भरे दोपहरी में एडिश्नल एसपी सुखनन्दन राठौर सुनियोजित रूप से अपने कार में शुभ विवाह का सिम्बल लगाए बराती बनकर दो, चार पहिया वाहनों में पुलिस बल के साथ जंगल में जुआ फड़ पर छापा मारा। मौके पर जुआ खेल रहे सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।आपको बता दे पुलिस समय समय में अपराध कम करने और अपराधियों को पकड़ने के लिए तमाम खेल और नाटक का प्रयोग करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो