scriptजिंदा व्यक्तियों को पंचायत सचिव ने बताया मृत, कलक्टर ने किया निलंबित | Gariaband collector suspended panchayat sachiv | Patrika News

जिंदा व्यक्तियों को पंचायत सचिव ने बताया मृत, कलक्टर ने किया निलंबित

locationगरियाबंदPublished: May 06, 2019 06:40:32 pm

Submitted by:

Anjalee Singh

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के किडनी प्रभावित गांव सुपेबेड़ा (Supebeda) में एक नया मामला सामने आया है। यहां दो जिंदा लोगों को ग्राम सभा की बैठक के दौरान मृत होना बता दिया गया। इतना ही नहीं उन्हें पंचायत की बैठक में मृत घोषित कर आवास के लिए अपात्र भी कर दिया।

crime

जिंदा व्यक्तियों को पंचायत सचिव ने बताया मृत, कलक्टर ने किया निलंबित

देवभोग. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के किडनी प्रभावित गांव सुपेबेड़ा (Supebeda) में एक नया मामला सामने आया है। यहां दो जिंदा लोगों को ग्राम सभा की बैठक के दौरान मृत होना बता दिया गया। इतना ही नहीं उन्हें पंचायत की बैठक में मृत घोषित कर आवास के लिए अपात्र भी कर दिया।

वहीं मामले की जानकारी जैसे ही गांव के गुनधर को लगी, तो उसने पंचायत में जाकर इसका विरोध किया। पंचायत सचिव ने कई तरह से तर्क देकर बात को टालने का प्रयास किया। अंतत: पीडि़त ने मामले की शिकायत कलक्टर के पास करते हुए न्याय का गुहार लगाई। इसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने जांच करवाते हुए दोषी पाए जाने पर पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया। इसी तरह गांव के एक अन्य व्यक्ति को भी मृत बताकर उसका नाम भी आवास में अपात्र करवा दिया गया है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो