scriptकिसान चिंता न करें, सिंचाई के लिए पानी की जरूरत पड़ी तो गंगरेल से मिलेगा पानी | Getting will water of Baloda bazar farmers from gangrel dam | Patrika News

किसान चिंता न करें, सिंचाई के लिए पानी की जरूरत पड़ी तो गंगरेल से मिलेगा पानी

locationगरियाबंदPublished: Jul 10, 2018 05:40:37 pm

उसके बाद भाटापारा ब्लॉक का एक बड़ा हिस्सा सिंचाई सुविधा के दायरे में आ जाएगा।

cg news

किसान चिंता न करें, सिंचाई के लिए पानी की जरूरत पड़ी तो गंगरेल से मिलेगा पानी

बालौदाबाजार/सूरजपुरा. चालू मानसून सत्र में यदि सिंचाई पानी की जरूरत पड़ी तो टेल एरिया के 5 गांव तक भाटापारा शाखा नहर का पानी पहुंचाया जाएगा। इन पांचों गांव तक की माइनर कैनाल का कार्य पूरा कर लिया गया है। चार दशक पुरानी भाटापारा शाखा नहर का काम जिस तेजी से पूरा होने जा रहा है, उसके बाद भाटापारा ब्लॉक का एक बड़ा हिस्सा सिंचाई सुविधा के दायरे में आ जाएगा।
क्षेत्रीय विधायक शिवरतन शर्मा के लगातार प्रयासों के बाद अब पहली बार टेल एरिया तक पानी पहुंचाने की अंतिम कोशिश भाटापारा शाखा नहर प्रशासन और प्रबंधन ने शुरू कर दी है। यहां यह बता देना जरूरी होगा, कि टेल एरिया तक अभी पानी नहीं पहुंचा है। तकनीकी दिक्कत दूर करने के बाद अब अंतिम छोर तक सिंचाई पानी पहुंचेगा। भाटापारा शाखा नहर प्रबंधन की कोशिश के बाद अरसे से पानी की मांग कर रहे ग्राम लेवई, सिंगारपुर, कोनी, कोदवा तक सिंचाई पानी पहुंचाने का काम पूरा कर लिया गया है। मानसून के तेवर यदि विपरीत रहे तो गंगरेल बांध से जो पानी छोड़ा जाएगा, वह इन तीन गांव तक पहुंचेगा।
इसके अलावा टेल एरिया के गांव लच्छनपुर और चमारगुड़ा तक भी पहली बार पानी पहुंचाया जाना सुनिश्चित कर लिया गया है। भाटापारा शाखा नहर के अंतर्गत आने वाले हर गांव तक सिंचाई और निस्तारी का पानी पहुंच जाए, इसके लिए प्रबंधन ने तीन नए माइनर केनाल का काम पूरा कर लिया है। उसके बाद करीब आधा दर्जन और गांव को सिंचाई की सुविधा मिलने लगेंगी। जिस तेजी से काम हो रहा है, उससे विभाग उम्मीद जता रहा है, कि यह काम बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

14 अन्य माइनर केनाल पर काम की योजना
भाटापारा ब्लॉक के हर उस गांव जो मेन केनाल की पहुंच में है, तक पानी पहुंचाने के लिए 14 अन्य माइनर कैनाल का काम हाथ में लिया गया है। इस पर भी काम चलने लगा है। काम की गति हालांकि बारिश की वजह से कुछ धीमी है, लेकिन भरोसा जताया जा रहा है, कि इसके पूरे हो जाने के बाद लगभग हर गांव सिंचाई सुविधा से परिपूर्ण हो जाएगा।

चालू मानसून सत्र में जरूरत पडऩे पर गंगरेल बांध से छोड़ा गया पानी टेल एरिया के पांच गांव तक पहुंचने लगेगा। कुछ और नहर का काम चालू है।
केके खरे, एसडीओ भाटापारा शाखा नहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो