scriptछत्तीसगढ़ में कोरोना ब्लास्ट: एक दिन में COVID-19 के रिकॉर्ड 40 मामले सामने आए, 12 अकेले कोरबा में | Highest single day Coronavirus infection recorded in Chhattisgarh | Patrika News

छत्तीसगढ़ में कोरोना ब्लास्ट: एक दिन में COVID-19 के रिकॉर्ड 40 मामले सामने आए, 12 अकेले कोरबा में

locationगरियाबंदPublished: May 22, 2020 09:08:25 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ (Coronavirus in Chhattisgarh) में शुक्रवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ। यहां एक साथ 20 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि एक ही दिन में सबसे ज्यादा 40 केस पॉजिटिव निकले।

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Coronavirus in Chhattisgarh) में शुक्रवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ। यहां एक साथ 20 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि एक ही दिन में सबसे ज्यादा 40 केस पॉजिटिव निकले। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 172 पहुंच गयी है। जिसमे से 62 मरीज ठीक होकर चले गए है।
अभी प्रदेश में 110 मरीजों का इलाज जारी है। सबसे ज्यादा 12 मरीज अकेले कोरबा जिले में मिले हैं। एक दिन में एक साथ इतने मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।
18 मार्च को प्रदेश में पहला कोरोना संक्रमित मिला था। पड़ताल में सामने आया कि 13 मई तक सिर्फ 59 लोग ही संक्रमित मिले थे। 55 दिनों में रोजाना 1.05 की औसत से मरीज मिल रहे थे। मगर, आज स्थिति यह है कि बीते 8 दिनों में 8.62 की औसत से मरीज मिल रहे हैं। यह रफ़्तार 8 गुना अधिक जा पहुंची है।
स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक यह आंकड़ा और बढ़ेगा, क्योंकि लगातार जिलों से सैंपल आ रहे हैं और रोजाना 2 हजार जांच हो रही है। मगर इनके बढ़ते आंकड़ों ने समूचे शासन-प्रशासन को हिलाकर रख दिया है।

एक्टिव मरीजों की संख्या अब 110

दुर्ग 2
कांकेर 5
बिलासपुर 10
रायगढ़ 5
राजनांदगांव 11
बालोद 18
कोरिया 1
कवर्धा 7
जांजगीर 12
बलौदाबाजार 12
गरियाबंद ( राजिम ) 4
सरगुजा 3
सूरजपुर 1
कोरबा 13
मुंगेली 3
रायपुर 1
बेमेतरा 1
बलरामपुर 1

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो