scriptनया नियम : अब बैंक में अकाउंट बंद करवाना आपको पड़ेगा महंगा, इसके लिए भी देना पड़ेगा GST | if you want to close your bank account then have to pay GST | Patrika News
गरियाबंद

नया नियम : अब बैंक में अकाउंट बंद करवाना आपको पड़ेगा महंगा, इसके लिए भी देना पड़ेगा GST

जीएसटी का असर अब बैंकिंग सेवाओं पर भी पडऩे लगा है। बैंक अकाउंट सबसे पहले इसके दायरे में लिया जा रहा है।

गरियाबंदJul 07, 2018 / 05:11 pm

Deepak Sahu

bank news

नया नियम : अब बैंक में अकाउंट बंद करवाना आपको पड़ेगा महंगा, इसके लिए भी देना पड़ेगा GST

सूरजपुरा (भाटापारा). जीएसटी का असर अब बैंकिंग सेवाओं पर भी पडऩे लगा है। बैंक अकाउंट सबसे पहले इसके दायरे में लिया जा रहा है। जिसके तहत खाता बंद कराने पर जीएसटी देना होगा। एक बार खाता खुलवाने के बाद अब उसे बंद कराना ग्राहकों को महंगा पड़ेगा। भारतीय स्टेट बैंक के साथ- साथ लगभग सभी बैंकों ने इसकी शुरुआत कर दी है। नई व्यवस्था के तहत खाता बंद कराने के लिए स्टेट बैंक में जीएसटी शुल्क के साथ कुछ रुपए देने होंगे। यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

एसबीआई के रीजनल मैनेजर रंजीत कुमार ने बताया कि बैंकिंग सेवा लेने के लिए चार्ज के नियम हैं, लेकिन खाता बंद कराने की स्थिति में क्लोजर एमाउंट पर जीएसटी देय होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो