गरियाबंद

वन विभाग की लापरवाही: बिना डॉक्टर के ड्रेसर ने कर दिया तेंदुए का कुल्हाड़ी से पोस्टमार्टम

छत्तीसगढ़ में एक मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम गाइड लाईन के विपरित करने का मामला सामने आया है।

गरियाबंदFeb 17, 2019 / 04:58 pm

Deepak Sahu

वन विभाग की लापरवाही: बिना डॉक्टर के ड्रेसर ने कर दिया तेंदुए का कुल्हाड़ी से पोस्टमार्टम

मैनपुर. छत्तीसगढ़ में एक मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम गाइड लाईन के विपरित करने का मामला सामने आया है। इस मामले में वन विभाग के अफसर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। ज्ञात हो कि बछड़े का शिकार के दौरान बछड़ा और तेंदुआ दोनों के कुएं में गिर गए थे और दोनों की मौत हो गई। लगभग चार दिनो बाद तेंदुए का शव कुएं से निकाला गया था। जब तेंदुए का पोस्टमार्टम कुल्हाड़ी से काट कर किया गया। इस दौरान पशु चिकित्सालय के डॉक्टर भी उपस्थित नही थे और पशु चिकित्सालय के ड्रेसर के उपस्थिति में ही तेंदुए का पोस्टमार्टम कर उसका दाह संस्कार कर दिया गया।

बताया जाता है किसी भी वन्यप्राणी के मौत के बाद पोस्टमार्टम करने के लिए वन विभाग के पास अलग तरह का कीट होता है। जो लगभग 10 हजार रुपए में आता है और वन प्रशासन वन्यप्राणियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए लाखो करोड़ो रुपए खर्च करने की दावा करता है। लेकिन यहां तेंदुए जैसे महत्वपूर्ण वन्यप्राणी के लिए जरूरी कीट भी खरीदने की जहमत विभाग ने नही उठाई।

Home / Gariaband / वन विभाग की लापरवाही: बिना डॉक्टर के ड्रेसर ने कर दिया तेंदुए का कुल्हाड़ी से पोस्टमार्टम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.