scriptवेतन वृद्धि रोक आदेश को वापस लेने अभनपुर में सौंपा गया ज्ञापन | Letter to CM to Withdraw Increment Restraining Order | Patrika News

वेतन वृद्धि रोक आदेश को वापस लेने अभनपुर में सौंपा गया ज्ञापन

locationगरियाबंदPublished: Jun 03, 2020 09:05:39 pm

Submitted by:

CG Desk

ब्लॉक अध्यक्ष बुद्धेश्वर बघेल के नेतृत्व और जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम अभनपुर, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, वित्त विभाग, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को ज्ञापन सौंपा गया।

वेतन वृद्धि रोक आदेश को वापस लेने अभनपुर में सौंपा गया ज्ञापन

वेतन वृद्धि रोक आदेश को वापस लेने अभनपुर में सौंपा गया ज्ञापन

रायपुर. छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन अभनपुर के द्वारा प्रांतीय निर्देशानुसार सोमवार को ब्लॉक अध्यक्ष बुद्धेश्वर बघेल के नेतृत्व और जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम अभनपुर, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, वित्त विभाग, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में वेतनवृद्धि रोकने के आदेश को वापस लेने की मांग की गई है।
जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला एवं ब्लॉक अध्यक्ष बुद्धेश्वर बघेल ने संयुक्त रूप से बताया कि सभी शिक्षक अपना एक दिन का वेतन शासन को पहले ही दे चुके हैं और साथ ही कोविड 19 संकटकाल में सेवाभाव से विभिन्न कार्यों जैसे पढ़ाई तुंहर दुवार योजना अंतर्गत ऑनलाइन पढ़ाई, कोरोना संदिग्ध मरीज खोजने, कोरेन्टीन सेंटर में देखरेख, एयरपोर्ट और रेल्वेस्टेशन में बाहर से आने वाले यात्रियों का पंजीयन कोरंटीन सेंटर तक ले जाने बसों में भी संलग्न किये गए हैं। उसके बावजूद यदि वार्षिक वेतनवृद्धि जो कि सभी कर्मचारियों का अधिकार है उसे रोका जाना उचित नही है, यह कर्मचारी विरोधी निर्णय है। जिससे कर्मचारियों में हताशा व कार्यकुशलता अभिरुचि में भी गिरावट आने की संभावनाएं हैं ।
ज्ञापन देने के दौरान उपस्थिक शिक्षकों में प्रमुख रूप से मोतीलाल निषाद, हेमलाल ध्रुव, कन्हैया कंसारी, अतुल शर्मा, डॉ छन्नूलाल साहू, शिवकुमार साहू, टेकराम कंवर, यशवन्त साहू, विनोद साहनी, कलेश्वर साहू, नीतू बंजारे, रेखा जोगी, टिकेश्वरी श्रेय, उकेश तारक, प्रशांत साहू, मोहित साहू, तुलाराम रात्रे, मुकेश गायकवाड़, कोमलचन्द साहू, राधेश्याम बंजारे, प्रेमलाल कोसरे, कलेश्वर साहू, रूमलाल साहू, राजेन्द्र निषाद, ओमप्रकाश बघेल, अशोक निषाद, रूपेश बंजारे, राममिलन सोनवानी सहित अनेक शिक्षक साथी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो