scriptगणपति बप्पा के जयकारों से गूंजा शहर, गाजे बाजे साथ भगवान गणेश प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन | lord ganesh immersion in gariaband chhattisgarh | Patrika News

गणपति बप्पा के जयकारों से गूंजा शहर, गाजे बाजे साथ भगवान गणेश प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

locationगरियाबंदPublished: Sep 24, 2018 05:46:47 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

बाजे-गाजे व झाकियों के साथ गणेश प्रतिमाओं को श्रद्धालु भक्त गण नाचते गाते विसर्जन करने ले जाते रहे।

ganesh immersion

गणपति बप्पा के जयकारों से गूंजा शहर, गाजे बाजे साथ भगवान गणेश प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

भाटापारा. छत्तीसगढ़ में रविवार को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन दिनभर होता रहा। बाजे-गाजे व झाकियों के साथ गणेश प्रतिमाओं को श्रद्धालु भक्त गण नाचते गाते विसर्जन करने ले जाते रहे। इसके पूर्व गणेश पंडालों में हवन पूजन का कार्य होता रहा।

शनिवार शाम से लेकर रविवार को गणेश पंडालों में और घरों में हवन पूजन का कार्य चलता रहा। नगर के विभिन्न पंडालों में बड़ी मूर्तियां विराजित थी। जबकि घर-घर में भी गणेश जी विराजमान थे। नगर के स्थानीय कल्याण सागर तालाब सहित तरेंगा में स्थित टोहडीघाट, सेमरिया घाट पर श्री गणेश जी की प्रतिमा विसर्जित करने श्रद्धालु भक्त गणेश की जय जयकार करते हुए अपने-अपने साधनों व गाजे बाजे के साथ निकले।

ganesh immersion

मैनपुर . तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित पूरे विकासखंड क्षेत्र में आज रविवार को भगवान गणेश की प्रतिमाओं का सुबह से देर रात्रि तक विसर्जन कार्यक्रम चलता रहा। पिछले ग्यारह दिनों से नगर सहित क्षेत्र में गणेश उत्सव की धूम मची रही। जगह-जगह गणेश उत्सव समितियों सहित घरों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा अर्चना किया गया। सुबह से मैनपुर व हरदीभाठा स्थित तालाब में बड़ी व छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम के साथ किया गया।

इस दौरान युवा मंच, बाजार चौक, जय दुर्गा गणेश उत्सव समिति हरदीभाठा सुभाष चौक, बालमंडली, गांधी चौक, फॉरेस्ट कॉलोनी, जयंती नगर, आमापारा, पटेल पारा, अंबेडकर चौक, बाजार चौक, पटेलपारा, जिड़ार चौक से गणेश उत्सव समितियों द्वारा गाजा-बाजे व डीजे की धून में थिरकते युवाओं ने भगवान गणेश की विशाल झांकी व शोभा यात्रा नगर में निकाली।

ट्रेंडिंग वीडियो