गरियाबंद

नक्सलियों के साथ मिलकर युवा कांग्रेस का सदस्य रात में करता था ग्रामीणों से उगाही, ऐसे हुआ भंडाफोड़

सरपंच व सचिवों से उगाही करने वाले 6 लोग गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपियों में एक पूर्व नक्सली शामिल।

गरियाबंदNov 28, 2019 / 09:00 pm

CG Desk

नक्सलियों के साथ मिलकर युवा कांग्रेस का सदस्य रात में करता था ग्रामीणों से उगाही, ऐसे हुआ भंडाफोड़

गरियाबंद । फर्जी नक्सली बनकर गरियाबंद जिले के 12-15 गांवों के सरपंचों, उपसरपंचों व सचिवों से बड़ी रकम वसूलने के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया है। धारा 147, 148, 149, 307 भादवि 25ए- 27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड के लिए न्यायालय पेश किया गया।
आरोपी गौतम चक्रधारी पूर्व में नक्सलियों के साथ रहा है। वहीं एक युवक मुकेश कुमार भोई वर्तमान में जिला युवक कांग्रेस का सदस्य है। कुछ दिनों पूर्व ही वह एक प्राइवेट स्कूल में चंदा वसूली के नाम पर मारपीट कर चुका है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले के ग्राम जडज़ड़ा के सरपंच शत्रुहन धु्रव व उप सरपंच हुकुमलाल साहू ने कोतवाली में कुछ लोगों द्वारा नक्सली बताकर रुपए वसूलने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पिछले वर्ष जनमाष्टमी की रात सरपंच के घर घुस कर हथियारबंद 4-5 लोग खुद को नक्सली बता कर 50 हजार रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। 15 हजार रुपए देने पर वे लोग 4-5 दिन बाद फिर ने की बात कहकर चले गए। 4 दिन बाद नक्सलियों को 1 लाख रुपए दिए। 16 अगस्त को आकर रुपए तैयार रखने की धमकी देकर चले गए। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध धारा 384, 34 भादवि व 25 आम्र्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने अपनी टीम को सक्रिय करते हुए इस सूचना की तस्दीक करने लगे। 27 नवम्बर को रात्रि में अज्ञात नक्सलियों की ग्राम जडज़ड़ा, छिदौला, खट्टी की तरफ होने की मिली थी। जहां पहुंचने पर जंगलों की तरफ से फायरिंग हुई। पुलिस टीम ने भी फायरिंग की। उजाला होने पर झाडिय़ों में छुपे 2 वर्दीधारी व 4 अन्य व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मुकेश कुमार भोई ने बताया कि वे लोग खाने-पीने के शौकीन हैं। पैसे की कमी होने से गिरफ्तार अन्य साथियों के साथ फर्जी नक्सली संगठन बनाकर जडज़ड़ा के सरपंच शत्रुहन के घर बंदूक लेकर 50 हजार रुपए वसूले थे। बाद में 75 हजार रुपए और लिए। उसी रकम से हथियार और वाकी-टाकी सेट खरीदे थे। इसी प्रकार सभी संदेहियों से अलग-अलग पूछताछ करने पर फर्जी नक्सली संगठन बनाकर आसपास के गांव के सरपंच, सचिव, उप सरपंच को डरा धमका कर पैसा वसूल करना बताया।
गिरफ्तार आरोपी
गौतम चक्रधारी पिता जनकराम (30) ग्राम करेली थाना शोभा हाल डाक बंगला गरियाबंद, बादल सिंह पिता स्व.वीरा सिंह (32), ग्राम दर्रापारा गरियाबंद, रोशन निषाद पिता विजय निषाद (28) सुभाष चैक गरियाबंद, मुकेश कुमार भोई पिता महेन्द्र सिंह भोई (23) सुभाष चौक गरियाबंद, संतोष कुमार निषाद पिता स्व. रैनूराम निषाद (31) सुभाष चौक गरियाबंद, लेखराम निषाद पिता दयाराम (18) ग्राम मोचीडीह (चंपारण)वर्तमान निवास डाकबंगला गरियाबंद। आरोपियों से जब्त सामग्री भरमार बंदूक, एयर पिस्टल, एयर गन, स्माल पिस्टल, लायटर पिस्टल, गंडासा, बटनदार लाइट वाला चाकू, दो मोटर साइकिल, दो वाकी-टाकी, सैकड़ों छर्रे, दो सेट वर्दी, बेल्ट।
वर्जन
इन लोगों द्वारा पिछले सालभर से नकली नक्सली बनकर सरपंच, सचिवों से अवैध उगाही की जा रही थी। हमारी जानकारी में आने पर कार्रवाई की गई है।
क्षेत्र के लोग इस तरह की कोई घटना भी होने पर पुलिस विभाग को जरूर इत्तेला करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।
– एमआर आहिरे, पुलिस अधीक्षक, गरियाबंद
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.