scriptकिसानों को फ्री में मिलने वाले बीज के लिए अधिकारी मांग रहे पैसे | Officers taking money for free seed distribution in Chhattisgarh | Patrika News

किसानों को फ्री में मिलने वाले बीज के लिए अधिकारी मांग रहे पैसे

locationगरियाबंदPublished: Sep 20, 2018 05:10:37 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

गरियाबंद में बीज वितरण के एवज में किसानों से रुपए ऐंठे जाना का मामला सामने आया है

gariaband

किसानों को फ्री में मिलने वाले बीज के लिए अधिकारी मांग रहे पैसे

छुरा. ग्राम पंचायत पंडरीपानी गोंड के आश्रित ग्राम छिंदोली में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामसेवक द्वारा गाड़ी भाड़ा के नाम पर बीच वितरण के एवज में किसानों से रुपए ऐंठे जाना का मामला सामने आया है।

READ MORE : भगवान की प्रतिमा का विसर्जन करने संगम गया युवक मिला इस हाल में देखने वाले रह गए सन्न

ग्राम के किसान टिलेराम, केकतु राम, नाथूराम, देबोल, उमाराम आदि ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम सेवक द्वारा दलहन तिलहन बीज वितरण किया गया और हितग्राहियो से पैसे की भी मांग की गई। किसी ने पचास, तो किसी ने डाई से तीन सौ तक दिए हैं। इस तरह की विभागीय कर्मचारियों की करतूत से सरकार बदनाम हो रही है। वहीं विपक्ष के लोगों को भी मुद्दे उठाने का अवसर मिल रहा है।

इस संबंध में युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हरीश यादव ने कहा कि राज्य व केंद्र शासन किसानों के विकास की बात कहते हैं। बहुत सी योजनाए भी बनती है। लेकिन योजना का पूरा लाभ हितग्राहियों को नही मिलता।

READ MORE : जिस नहर से खेतों में होती थी सिंचाई वो पड़ी है जर्जर, किसानों को सता रहा फसल बर्बाद होने का डर

छुरा अंचल के गरीब आदिवासी किसानों का कहना है कि शासन द्वारा दी जा रही निशुल्क बीजए खाद आदि के एवज में रिश्वत लेना यह भाजपा सरकार की कमजोरी एवं निरंकुश अफसरशाही का प्रत्यक्ष प्रमाण है। छुरा विकासखंड का ऐसा कोई भी विभाग नही बचा जहां भर्राशाही न होती हो।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो