गरियाबंद

Chhattisgarh के जंगल में कब्जा कर रहे ओडिशा के 16 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दक्षिण उदंती अभयारण्य के कोर घने जंगल के भीतर पिछले कुछ माह से ओडिशा से छत्तीसगढ़ के जंगलों के भीतर कीमती पेड़ों को काटकर जमीन कब्जा करने वाले गिरोह सक्रिय हैं।

गरियाबंदJul 18, 2019 / 03:43 pm

Akanksha Agrawal

Chhattisgarh के जंगल में कब्जा कर रहे ओडिशा के 16 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मैनपुर. दक्षिण उदंती अभयारण्य के कोर घने जंगल के भीतर पिछले कुछ माह से ओडिशा से छत्तीसगढ़ के जंगलों के भीतर कीमती पेड़ों को काटकर जमीन कब्जा करने वाले गिरोह सक्रिय हैं। इन गिरोह पर बुधवार को वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 16 लोगों को भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (क)(च) 33,52 एंव वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,27, 29,31, 38, (क) एंव 51 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

ज्ञात हो कि उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व जैसे महत्वपूर्ण जंगल के कोर एरिया दक्षिण उदंती अभयारण्य के करलाझर सर्कर के पुजीपत्थरा बीट कक्ष क्रमांक 54 में पिछले कुछ माह से ओडिशा राज्य से पहुंचकर बड़ी संख्या में लोग जंगल के भीतर अवैध कब्जा करते हुए सैकड़ों कीमती हरे भरे पेड़ों को काटकर जहां लगभग 16 झोपडिय़ों का निर्माण कर आसपास के घने जंगल क्षेत्र में हल चलाकर खेती कर अवैध कब्जा कर रहे थे।

लगभग 5 एकड़ जमीन के भीतर ओडिशा से पहुंचे तस्कर पहुंच चुके थे। जिसकी जानकारी वन विभाग को लगते ही सहायक संचालक उदंती सीतनदी टाइगर रिजर्व आरएन सोरी, वन परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण उदंती टीआर नरेटी, परिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाड़ीघाट आरएल पटेल, परिक्षेत्र अधिकारी एनके गगबेर के नेतृत्व में संयुक्त चार परिक्षेत्रों के वन अधिकारी कर्मचारियों की दल गठन कर अवैध कब्जा कर रहे लोगों पर कार्रवाई की है।

इस कार्यवाही में सहायक परिक्षेत्र अधिकारी करलाझर लोचन निर्मलकर, बाबूलाल यादव, राहुल कुमार, टंकेश्वर देवांगन, मनोज धु्रव, अनुप जांगडे, सुरेश साहू, नवलराम यादव, हरिश्चंन्द्र राजपूत, रोहित निषाद, शिव साहू, टंकेश्वरी साहू, रिंकी जोशी, राकेश मार्केण्ये, चुरामन लाल घृत लहरे, वन विभाग के टीम में शामिल थे ।

उपनिदेशक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व आरके रायस्त ने बताया कि दक्षिण उदंती अभयारण्य के करलाझर कक्ष क्रमांक 54 में ओडिशा से पहुंचकर अवैध कब्जा कर रहे हैं, जिसकी जानकारी लगते ही वन विभाग की दल ने कार्यवाही की है और 16 के खिलाफ वन जीव सरंक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। मामले की जांच होने के बाद जिम्मेदारों पर कार्यवाही तय की जायेगी। इस पूरे मामले की विभाग जांच कर रही है।

Home / Gariaband / Chhattisgarh के जंगल में कब्जा कर रहे ओडिशा के 16 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.